३. हृदय रोग को कम करता है चॉकलेट
चॉकलेट में अत्यधिक सुरक्षात्मक against the oxidation होने के कारण यह हृदय रोग होने से बचाता है.
किंतु चॉकलेट खाने से तुरंत बिमारी दूर नहीं होती.
इसे एक लम्बा समय लगता है.
सारा खेल चॉकलेट के कोको में छिपा हुवा है.
नियमित सेवन करने से रक्तचाप बेहतर होता है, जिससे हृदय रोग और दिल का दौरा जैसे बिमारिया दूर हो जाती है.