तलाक रोकने का तरीका – आजकल तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसी को रोकने के लिए चीन ने एक अनोखा तरीका खोज निकाला है।
अब चीन के कुछ हिस्सों में लोकल अथॉरिटीज़ शादीशुदा कपल्स का तलाक एक क्विज़ के ज़रिए रोक रही है। जो कपल्स एक-दूसरे के बारे में बहुत जानते हैं जैसे कि उनके मनपसंद खाने, जन्मदिन आदि उन्हें तुरंत तलाक की अनुमति नहीं दी जा रही है।
तलाक रोकने का तरीका – चीन का नया फॉर्म्यूला
इस क्विज का फॉर्मेट बिलकुल स्कूल की ब्लैंक, शॉर्ट आंसर और निबंध हैं। लेकिन यहां सवाल गृहस्थी से जुड़े हैं जैसे कि एनिवर्सरी डेट या क्या आपने अपने घर की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाया है जैसी बातें पूछी गई हैं।
बता दें कि चीन में तलाक की दर तेजी से बढ़ रही है और इसमें महिलाएं हैं जो खुद को सशक्त समझ रही हैं लेकिन सरकार इसको कम करना चाहती है क्योंकि इससे समाज में अस्थिरता आ रही है।
तलाक रोकने का तरीका – चीन की लोकल न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 प्वाइंट्स या इससे ज्यादा स्कोर का मतलब है कि कपल्स के बीच सब कुछ ठीक होने की संभावना अभी भी है और उन्हें शादी को बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
भारत में तलाक को लेकर नियम काफी नरम हैं और शायद इसी वजह देश में तलाक की दर बढ़ रही है। भारत में भी कपल्स के बीच बढ़ते अलगाव से होने वाले तलाक को रोकने के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए। पहले के जमाने में ऐसा नहीं हुआ करता था। एक बार शादी हो गई तो शादी के बंधन में बंधे दोनों लोग मरते दम तक उस रिश्ते को निभाते थे लेकिन अब पश्चिमी सभ्यता इतनी ज्यादा हमारी सोच पर हावी हो गई है कि हम तलाक जैसी बड़ी चीज़ों को भी मामूली मानने लगे हैं।
अब तक का सबसे महंगा तलाक
विश्व के सबसे महंगे तलाक के मामले में एक सुपर याच (एक आलीशान सर्वसुविधायुक्त विशाल जहाज़) मोहरा बन गया है। रूसी दंपत्ति के बीच 54 करोड़ा डालर यानि 35 सौ करोड़ रुपए के याच को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है।
फिलहाल इस याच को दुबई सरकार ने अपने कब्जे में रख रखा है। अदालत के दस्तावेज की मानें तो रूसी अरबपति फर्कद केमीदॉव के पारिवारिक ट्रस्ट को अपील का अधिकार मिल गया है जिससे वह इस पर अधिकार को लेकर लड़ाई कर सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो याच में दो हैलिपैड और दुनिया का सबसे बड़ा स्वीमिंग पूल है। दुबई के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर कोर्ट ने ट्रस्ट को ये अधिकार दिया है। वहीं एक ब्रिटिश अदालत ने फैसला दिया है कि ऑयल व गैस कारोबारी के दिग्गज केमीदॉव अपनी पत्नी टेटियाना केमीदॉव को तकरीबन 56 करोड़ डॉलर अदा करेंगें।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार इसे दुनिया का सबसे महंगा तलाक बताया गया है। वहीं फोर्ब्स की मानें तो केमीदॉव की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है और अमेरिकी ट्रेजरी ने उसे रूसी राष्ट्रपति पुतिन का सबसे करीबी करार देते हुए प्रतिबंधित रूसी कंपनियों में शामिल किया था।
तलाक रोकने का तरीका – आप तो जानते ही हैं कि तलाक के बाद पति को अपनी पत्नी को खर्चा देना पड़ता है लेकिन अगर तलाक में इतना खर्चा हो जाए तो इससे बेहतर है कि बीवी को ही अपने पास रख लिया जाए।