खुदा कसम चाइना वालों से बड़ा हैवान नहीं देखा होगा! इस मेले ऐसे उबालकर कुत्ते खाये जाते हैं
(जरुरी सूचना- इस लेख में कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो आपको विचलित कर सकती हैं)
चीन को इसीलिए बिना दिल वाला देश कहा जाता है. यहाँ पर ना तो मानव दिल की आवाज सुनी जाती है और ना ही यहाँ बेजुबानों की फीलिंग्स को समझा जाता है. वो एक कहावत थी कि मुझको भाया तो मैंने कुत्ता मारकर खाया, यह कहावत चीन के लोगों पर सही बैठती है.
कुत्ता जो इंसान का सबसे वफादार दोस्त बताया जाता है उसी दोस्त को यह लोग एक दिन उबालकर मारते हैं और खा जाते हैं.
कुत्तों को उबालकर खानेवाला मेला विश्वभर का सबसे बदनाम मेला है.
तो आइये आज हम आपको दिखाते है कुत्तों को उबालकर खानेवाला मेला और उसके बारे में कुछ जानकारी देते हैं-
1. कुत्तों को उबालकर खाने वाले इस मेले का आयोजन चीन में गर्मियों के दिनों में होता है. इसे डॉग इट फेस्टिवल येलीन भी बोला जाता है.