आए दिन चीन भारत को आंखे दिखा रहा है.
कभी भारत को एनएसजी का हिस्सा न बनाकर, कभी उत्तराखंड के चमोली में घुसपैठ करके तो कभी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिनह्वा’ के तीन पत्रकारों की वीजा अवधि नहीं बढ़ाने पर भारत को इसके परिणाम भुगतने की धमकी देकर.
तो आइए आपको कुछ ऐसे सबूत दिखाते हैं जिन्हें देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि चीन भारत से युद्ध करने पर अमादा हो गया है.
1. चमोली जिले के बाराहोटी इलाके में हुई ताजा घटना से इसका अनुमान लगाया गया. चीनी सेना और भारतीय सैनिक सीमा पर करीब 15 से 20 मिनट तक रहे. चार पांच चीनी सैनिक आए थे और फिर वापस चले गए. यह घटना चमोली जिले के बाराहोटी इलाके में हुई है. यहां पर करीब 80 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता रहा है. यहां पर चीन भारत के लोग मवेशी चराने आते हैं. यहां पर सेना या आईटीबीपी की हर वक्त तैनाती नहीं रहती है, बल्कि यहां जवान पेट्रोलिंग करते आते हैं और फिर चले जाते हैं.