भगवान कभी अपने भक्तों से नाराज़ नहीं होते.
भगवान भक्तों की हर समस्या को पल भर में हर लेते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं, चाहे वो मनोकामना विदेश जाने की ही क्यों न हो.
अगर किसी के मन में विदेश जाने की इच्छा है और वीजा नहीं मिल रहा है तो भगवान उनकी ये इच्छा भी पूरी कर सकते हैं.
सबसे अच्छी बात तो यह है कि वीजा पाने के लिए यहां धक्के खाने की भी ज़रूरत नहीं है. बस 11 बार परिक्रमा करने भर से विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
इस मंदिर को वीजा मंदिर भी कहा जाता है.
चिलकुर बालाजी का वीजा मंदिर
अब आप इसे अंधविश्वास कहें या फिर प्रभू का चमत्कार, लेकिन ये सच है.
ये चमत्कार हर रोज़ हैदराबाद के नज़दीक स्थित चिलकुर बालाजी के इस वीजा मंदिर में देखने को मिलता है. यहां आनेवाले सभी भक्तों की मान्यता है कि यहां बालाजी के दर्शन करने से विदेश जाने के लिए लोगों के वीजा लगते हैं.
वीजा पाने के लिए लोगों का बालाजी पर अटूट विश्वास ही उन्हें यहां खींच लाता है. इस वीजा मंदिर हर हफ्ते करीब 1 लाख लोग दूर दूर से आते हैं. सिर्फ इस आस में कि उनका वीजा लग जाए.
चिलकुर बालाजी के इस वीजा मंदिर के 11 चक्कर काटने के बाद व्यक्ति अपनी मनोकामना भगवान के सामने व्यक्त करता है और मनोकामना पूरी होने के बाद उसे इस वीजा मंदिर की 108 बार परिक्रमा करनी होती है.
एक नारियल से खुश होते हैं भगवान
वीजा लगाने अलावा इस मंदिर की एक और खासियत है. इस मंदिर में किसी भी तरह की दान-दक्षिणा नहीं ली जाती है. इसी खासियत की वजह से यह मंदिर दुनिया भर में मशहूर है. यहां कोई दान पेटी भी मौजूद नहीं है और भगवान को खुश करने के लिए यहां धन की ज़रुरत नहीं है.
सिर्फ एक नारियल से ही खुश हो जाते हैं वीजा मंदिर के भगवान.
500 साल पुराना है मंदिर
ये मंदिर भगवान बालाजी का है, जो कि भगवान बालाजी और उनकी पत्नी श्री देवी और भू देवी को समर्पित है. बालाजी को हिंदुओं के प्रमुख संप्रदाय वैष्णव संप्रदाय के देवता विष्णु का अंश माना जाता है.
यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है. जहां हर महीने 4 से 5 लाख लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कुछ लोगों ने मंदिर में दर्शन मात्र से वीजा मिलने की बात कहीं, तब से ये वीजा मंदिर के नाम से मशहूर है.
बहरहाल, अगर आप भी वीजा के लिए परेशान है और ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं तो तेलांगाना के चिलकुर मंदिर यानि कि वीजा मंदिर में भगवान बालाजी का दर्शन जरूर करें और बालाजी के इस दरबार में अर्जी लगाकर अपनी वीजा की परेशानी को पल भर में दूर करें.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…