जीवन शैली

इस देश में सिगरेट का कश लगाता है हर बच्चा ! धुएं में गुज़रती है ज़िंदगी !

आज की दुनिया इतनी मॉडर्न हो गई है कि अब सिगरेट का नशा सिर्फ मर्दों तक ही सीमित नहीं रह गया है.

मर्दों की तरह औरतें भी अक्सर सिगरेट का कश लगाते नज़र आती हैं.

लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या यह दुनिया इतनी ज्यादा एडवांस हो गई है कि यहां छोटे और मासूम बच्चों को भी सिगरेट पीने की इज़ाजत मिल जाए?

छोटे बच्चों की सिगरेट की लत सुनने में अटपटी ज़रूर लगती है लेकिन ये बिल्कुल सच है.

यहां बच्चे है सिगरेट की लत के शिकार 

इंडोनेशिया ही वो देश है, जहां महज चार से पांच साल के अधिकांश बच्चे को है सिगरेट की लत. ये बच्चे किसी से छुपकर सिगरेट नहीं पीते हैं, बल्कि बेखौफ अपने माता-पिता के सामने सिगरेट का नशा करते हैं.

इन बच्चों के माता-पिता की बेबसी तो देखिए ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों की इस बुरी लत पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए हैं.

तंबाकू उत्पादन है इसके लिए ज़िम्मेदार

इंडोनेशिया तंबाकू उत्पादन के मामले में विश्व में पांचवे स्थान पर है.

यहां तंबाकू से बने उत्पादों के विज्ञापन भी खूब दिखाए जाते हैं, जिसके चलते पूरे देश में तंबाकू और सिगरेट के नशे का माहौल है.

इतना ही नहीं इस देश की अर्थ व्यवस्था में तंबाकू इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान है.

लगातार बढ़ रही है ऐसे बच्चों की संख्या

एक स्टडी के मुताबिक पिछले 20 साल में इंडोनेशिया में 10 से 14 साल की उम्र में सिगरेट पीनेवाले बच्चों की संख्या में दोगुना इज़ाफा हुआ है.

जबकि 5 से 9 साल के बच्चों की संख्या में तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है. इस देश की करीब 60 फीसदी आबादी स्मोकिंग के शिकार है.

दिन में 40 सिगरेट पीता था 2 साल का बच्चा

इंडोनेशिया के एक गांव में रहनेवाले आल्दी रिजाल नाम के बच्चे की सिगरेट पीने की तस्वीरों ने एक समय पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी.

बताया जाता है कि जब आल्दी रिजाल की उम्र महज दो साल थी तब वो एक दिन में करीब 40 सिगरेट पी जाता था. हालांकि उस बच्चे की लत को छुड़ाने के लिए वहां की सरकार ने उसे पुनर्वास ट्रीटमेंट के लिए जकार्ता भेजा था.

सिगरेट के बाद ओवरइटिंग का शिकार

आल्दी की उम्र अब 5 साल से ज्यादा हो गई है और वो सिगरेट की लत छुड़ाने में कामयाब भी रहा है.

जैसे ही आल्दी की सिगरेट की लत छुटी, उसे एक नई लत ने अपना शिकार बना लिया. अब वो ओवरइटिंग का शिकार हो गया है. यानि जिस तरह से आल्दी पहले बार-बार सिगरेट मांगता था, उसी तरह से अब वो बार-बार खाना मांगता है.

खतरे में है इन बच्चों का भविष्य

यहां अधिकांश बच्चे छोटी सी उम्र में सिगरेट और तंबाकू के नशे का शिकार होते जा रहे हैं और अपने सुनहरे बचपन को सिगरेट के धुएं में उड़ा रहे हैं.

बहरहाल सिगरेट की लत वाले बच्चों की लगातार बढ़ती तादात ने यहां की सरकार की नींद उड़ा दी है और हैरत की बात तो यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार इसपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago