छोटा राजन जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का संजय गुप्ता और अभिषेक बच्चन से कोई रिश्ता हो सकता है क्या?
सकपका गए न आप भी?
पर हाँ, रिश्ता हो सकता है और वो भी एक किरदार, एक डायरेक्टर और एक कलाकार का!
जी हाँ, संजय गुप्ता जो की अपनी ऐसी ही फिल्मों के लिए मशहूर हैं जिनमें वो अंडरवर्ल्ड के डॉन्स और उनकी ज़िन्दगी को ग्लैमरस तरीके से दिखाते हैं, अब शुरू करने वाले हैं एक फ़िल्म जिस में छोटा राजन जैसे डॉन का महत्वपूर्ण किरदार होगा!
ये फ़िल्म आधारित होगी 2014 में आई लेखक हुसैन ज़ैदी की किताब “ब्यकुल्ला तो बैंगकॉक” पर!
इस किताब में मुंबई के कई सरगनाओं के बारे में लिखा गया है और छोटा राजन की ज़िन्दगी को विस्तार से दिखाया गया है| उसकी ज़िन्दगी के हर ख़ून, हर जुर्म का लेखा-जोखा है जिसे संजय गुप्ता बॉक्स ऑफ़िस पर भुनाना चाह रहे हैं! कुछ ग़लत भी नहीं है वैसे क्योंकि छोटा राजन के पकड़े जाने की वजह से वैसे भी जनता में उसके लिए एक उत्साह बना ही हुआ है! मीडिया भी उसे खूब तवज्जोह दे रही है और ऐसे में अगर उस पर एक फ़िल्म बनती है तो ज़ाहिर है बहुत से लोग उसे देखना पसंद करेंगे!
बस सवाल है कि क्या अभिषेक ऐसे जटिल किरदार को मज़ेदार बना पाएँगे?
क्या वो इस किरदार के साथ न्याय कर पाएँगे?
और उस से भी बड़ी बात है क्या संजय गुप्ता एक ऐसी फ़िल्म बना पाएँगे जिस में गहरायी हो?
या शायद ये भी एक नाच-गानों से भरी ग्लैमरस फ़िल्म ही बन के रह जायेगी बजाये जनता का सच्चाई से सामना करवाने के!
यार ऑडियंस तो अच्छी फिल्मों के इंतज़ार में रहती है| अब संजय गुप्ता ऐसे फ़िल्म बनाएं या कोई और, बस मज़ा आने चाहिए, कुछ नया जाने-सीखने को मिलना चाहिए और कुछ नहीं तो कम से कम एंटरटेनमेंट पूरा होना चाहिए! उम्मीद है उनकी पिछली फ़िल्म जज़्बा से तो बेहतर ही होगी यह फ़िल्म!