बॉलीवुड हीरो के बारे में सोचकर ही लड़कियों के दिल में कुछ कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ होने लगता है.
बॉलीवुड हीरो में कुछ इतने क्यूट लगते हैं कि बता पाना मुश्किल होता है कि ये लड़के ही हैं ना. उदाहरण के तौर पर जैकी श्रोफ को ही ले लीजिए, लेकिन कुछ हीरो ऐसे हैं, जिनके शरीर पर भालू जैसे बात हैं.
बॉलीवुड हीरोज़ जिनकी बॉडी पर है भालू जैसे बाल –
1 – अनिल कपूर
बॉलीवुड के लखन मिस्टर मस्त मौला अनिल कपूर एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपना सिक्स पैक नहीं दिखाया. इसका कारण है उनके शरीर पर भालू बाल का होना. अब बेचारे कितनी बार सेविंग करवाएँगे. वैक्स करवाने में भी तकलीफ़ होती है.
2 – सनी देओल
बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया जो देश भक्ति पर अधिक फ़िल्में बनाते हैं, उनके बॉडी पर भी अनिल कपूर की ही तरह बहुत बाल हैं. सनी के साथ इंटिमेट सीन करने में लड़कियों को कितनी प्रॉब्लम होती होगी.
3 – अक्षय कुमार
ट्विंकल खन्ना के मिस्टर पर्फ़ेक्ट वैसे तो बेहतरीन ऐक्टर हैं और आजकल सनी देओल के बाद देश भक्ति की फ़िल्में वो ही बनाते हैं, लेकिन जैसे ही ये हीरो अपनी शर्ट निकालता है, बॉडी पर काले और घने बाल हेरोयन के होश उड़ा देते हैं.
4 – अक्षय खन्ना
वैसे तो अक्षय खन्ना बॉलीवुड में बहुत नहीं चले, लेकिन जितनी भी फ़िल्में आयीं ठीक ठाक बिज़्नेस कर गाईं . Bollywood के इस हीरो को अगर चेस्टी हेयर हीरो कहें तो ग़लत नहीं होगा.
ये है बॉलीवुड हीरोज़ जिनकी बॉडी पर है भालू जैसे बाल – वैसे अब ज़माना बदल गया है. अब ये हीरो बहुत हद तक अपनी फ़िल्मों में अपने बाल को रिमूव करके ही आते हैं. वैसे लड़कियों को हेयरी चेस्ट वाले हीरो काफ़ी अच्छे लगते हैं. कई हीरोइन ने अफने इंटरव्यू में ये बात क़बूली है कि उन्हें लड़कों के चेस्ट पर बाल बहुत अच्छे लगते हैं. अब जब हीरोइनों को ही ये स्टाइल पसंद है, तो हीरो को टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…