बॉलीवुड हीरो के बारे में सोचकर ही लड़कियों के दिल में कुछ कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ होने लगता है.
बॉलीवुड हीरो में कुछ इतने क्यूट लगते हैं कि बता पाना मुश्किल होता है कि ये लड़के ही हैं ना. उदाहरण के तौर पर जैकी श्रोफ को ही ले लीजिए, लेकिन कुछ हीरो ऐसे हैं, जिनके शरीर पर भालू जैसे बात हैं.
बॉलीवुड हीरोज़ जिनकी बॉडी पर है भालू जैसे बाल –
1 – अनिल कपूर
बॉलीवुड के लखन मिस्टर मस्त मौला अनिल कपूर एक बेहतरीन ऐक्टर हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपना सिक्स पैक नहीं दिखाया. इसका कारण है उनके शरीर पर भालू बाल का होना. अब बेचारे कितनी बार सेविंग करवाएँगे. वैक्स करवाने में भी तकलीफ़ होती है.