Categories: विशेष

चेन्नई बाढ़ : दिल दहलाने वाली तस्वीरों से जानिये बाढ़ का सच!

जब हमारे समाचार चैनल TRP और टारगेट पूरा करने के लिए राष्ट्रीय गान का अपमान और असहिष्णुता जैसे भड़काऊ समाचार 24 घंटे दिखाए जा रहे थे, उस समय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए थे.

पिछले हफ्ते से लगातार चेन्नई में मुसलाधार बारिश हो रही थी. ऐसी बारिश बीते 100 सालों में भी नहीं हुई थी. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की नज़र इस आपदा पर तब पड़ी जब  सोशल मीडिया में लोगों ने मीडिया को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.

बाढ़ के शुरुआत के दो दिन किसी चैनल ने ये खबर नहीं दिखाई कि चेन्नई में इस तरह के हालात हो रहे है. ऐसा लग रहा था कि जैसे चेन्नई तो उनके हिसाब से भारत में है ही नहीं.

आइये देखते है चेन्नई में आई बाढ़ की कुछ तस्वीरें जिन्हें देखकर शायद आपको वहां की स्थिति का अंदाज़ा हो जायेगा…

चेन्नई में बाढ़ का कारण वह लगातार हो रही बारिश और पानी का निकास ना हो पाना है. शुरू के दो दिन में वहां के लोगों को भी स्थिति की भयावहता का अहसास नहीं हुआ. लेकिन बाद में जब जल स्तर लगातार बढ़ता गया तो हजारों लोग फंस गए.

पूरा का पूरा चेन्नई बाढ़ की चपेट में आ गया. लोगों के घरों में सड़कों में हर जगह धीरे धीरे पानी भरना शुरू हो गया.  दो दिन बाद हालत ऐसी हो गयी कि लोग पीने के पानी और खाने को तरसने लगे. पूरा चेन्नई एक जलमग्न टापू की तरह हो गया जो पूरे भारत से कट गया था.

चेन्नई रेलवे स्टेशन और चेन्नई का हवाई अड्डे में भी इतना पानी भर चुका था कि ट्रेन और हवाई यातायात बंद करना पड़ा. बहुत से लोग रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर भी फंस गए.

मुश्किल की इस घड़ी में भी मीडिया चेन्नई के बारे में कोई खास ख़बरें नहीं दिखा रहा था. चेन्नई में रहने वाले लोगों ने सबसे पहले अपने दोस्तों और परिजनों के साथ स्थिति की गंभीरता दर्शाने वाली तस्वीरें साझा की.

कुछ ही दिन पहले असहिष्णुता जैसे बनाये गए मुद्दे पर लोगों को भड़काने का काम करने वाले राजनेताओं, समाचार चैनल, सोशल मीडिया के बिकाऊ क्रांतिकारियों के मुंह पर करारा तमाचा तब  पड़ा जब इस आपदा की घड़ी में असली भारत ने दिखाया की हम आज भी वैसे ही है.

लोगों ने एक दुसरे की हर संभव तरीके से मदद करनी शुरू की. कट्टरवादी हिन्दू संगठन हो  या मुस्लिम संगठन या कॉर्पोरेट या आम आदमी सभी ने धर्म, जाति सबसे ऊपर उठकर इंसानियत का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया.

मोबाइल और इन्टरनेट कंपनियों ने मुफ्त इन्टरनेट, मुफ्त रिचार्ज की सुविधा दी. IT कंपनियों, होटल और कॉर्पोरेट ऑफिस ने अपने दरवाजे मदद के लिए खोल दिए. टैक्सी सुविधा फ्री कर दी गयी. सरकार और अन्य संगठन सब मिलकर एक साथ लोगों की मदद में जुट गए.

लेकिन ऐसा नहीं था कि हर कोई मदद ही कर रहा था, इंसान के रूप में कुछ राक्षस ऐसे भी है जो इस विकत आपदा के समय में भी परेशानलोगों से पैसे कमाने की कोशिश आर रहे है. कुछ स्थानों से खबर आई है कि दूध के पैकेट 100 रुपये में और पानी की बोतल 150 रुपये में बेचीं जा रही है. ऐसा करने वाले लोग  इंसान कहलाने लायक भी नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हवाई दौरा करके बाढ़ के हालत का मुआयना किया है. राहत कार्यों के लिए तमिलनाडु को करीब 2000 करोड़ की तत्काल सहायता दी गयी है. इन सबके अलावा भारतीय सेना के जवान भी 24 घंटे राहत कार्य में जुटे है. अब तक करीब 7000 लोगों की जान बचा ली गयी है.

ताज़ा ख़बरों की माने तो लगातार हो रही बारिश के रुकने से अब हालात थोड़े सुधर रहे है. नदियों का जलस्तर भी कम हो रहा है. लेकिन हालत पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा. जान माल का जो नुक्सान इस बाढ़ से हुआ है उसकी भरपाई तो शायद नहीं हो पायेगी.

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आप प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते है.
संकट की इस घडी में यंगिस्थान चेन्नई के साथ है.

आशा करते है चेन्नई में जिन्दगी जल्द ही पटरी पर लौट आये.

आगे है चेन्नई के लिए आपातकालीन नंबर्स 

अगर आपके कोई जान पहचान वाले रिश्तेदार या दोस्त चेन्नई में है तो आप नीचे दिए गए आपातकालीन नंबर्स पर सम्पर्क करके उनके बारे में सूचना दे सकते है या हासिल कर सकते है

Helpline Numbers:

Emergency Toll Free Number: 1910 State Emergency: 1070, District Emergency: 1077, Electricity:1912, Fire & Rescue: 101, Ambulance: 108, Tree fall, water logging – 1913

Sewage overflow – 45674567, 22200335

Tiruvottiyur : 09445190001, Manali: 09445190002; Madhavaram: 9445190003, Ambattur: 9445190007; Tondiarpet: 9445190004, Royapuram: 9445190005; Annanagar: 9445190008, Teynampet: 9445190009, Alandur: 9445190012, Adyar: 9445190013,Perungudi: 9445190014

Flood Control Room: 28593990, 044-28410577,9445869843/47

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago