घर से निकलते वक़्त कम से कम दो बार फ़ोन की बैटरी चेक करते हैं हम!
मीटिंग में बैठे हुए अगर बैटरी ख़त्म होने लगे तो यूँ लगता है जैसे ज़िन्दगी ख़त्म हो रही है!
किसी रेस्टोरेंट या पार्टी में जाकर पहले फ़ोन की बैटरी चार्ज करने का पॉइंट ढूँढ़ते हैं हम!
ऐसा लगता है मानो फ़ोन ना हुआ, कोई राजा हो गया और हम उसकी प्रजा जिसे हर वक़्त उसका पेट भरना है! लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है, आपकी सभी मुसीबतों का एक सस्ता और टिकाऊ इलाज निकाला जा चुका है और वो भी एक मात्र 16 साल के लड़के द्वारा!
जी हाँ, रोमानिया के एक 16 साल के लड़के, थॉमस का दिमाग पढ़ाई से ज़्यादा इन्ही सब चीज़ों में लगता था| और देखते ही देखते उसने एक ऐसी चीज़ का ईजाद कर लिया जो दुनिया भर में एक क्रांति ल सकती है!
बैटरी ख़त्म हो जाने की कोई टेंशन नहीं! फोन को हवा से चार्ज कीजिये
हवा से चलने वाला एक चार्जर बना डाला है इस लड़के ने जिसकी कीमत भी सिर्फ 320 रुपये है! हो गए ना हैरान? हवा से चलने वाला चार्जर, बस और क्या चाहिए?
तेज़ हवा, हलकी हवा, कैसी भी हवा में आप अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं आप इस चार्जर द्वारा| इसे बनाने के लिए कहीं ज़्यादा भागना भी नहीं है आपको| कंप्यूटर के सीपीयू में लगने वाला छोटा सा पंखा चाहिए होगा जो किसी भी कंप्यूटर की दुकान पर मिल जाएगा| उसके अलावा ज़रुरत होगी एक सोल्डरिंग मशीन की, एक प्लास्टिंग चिपकने वाली गोंद की, वायर कटर और घिसने वाले औज़ार जैसे की रेती की! साथ में ले लीजिये नोकिआ की एक बैटरी जिसमें की पावर सेव होती है और बस हो गयी तैयारी इस चार्जर को बनाने की!
इस चार्जर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं| साइकिल चलाते वक़्त इसे साइकिल से अटैच कर दिजीये, साइकिल चलाने का मज़ा भी उठाईये और साथ ही साथ फ़ोन भी चार्ज कर लीजिये|
इसे कहते हैं हींग लगे ना फिटकरी, रंग भी चौखा आये! ज़रुरत है हमें ऐसे ही और भी होनहार बच्चों की जो हमारी रोज़मर्रा की मुश्किलों का सस्ता और आसान इलाज ढूँढ सकें! अब यह मोबाइल फ़ोन का झंझट तो गले पड़ ही चुका है, आसानी से छूटने वाला नहीं| तो फिर क्यों ना उसका साथ निभाने के लिए, उसकी चार्जिंग की भूख मिटाने के लिए ऐसा आसान रास्ता चुना जाए! बिजली की बचत भी तो होगी और पैसों की भी!
उम्मीद है जल्द ही बाजार में मिलने लगेगा यह कमाल का हवा-चार्जर!