ENG | HINDI

मुंबई लोकल में मिलने वाले कुछ अतरंगी कैरेक्टर

mumbai-local

मुंबई की “लाइफ लाइन” कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन के दम पर ही पूरी मुंबई रोज़ सांस ले पाती हैं.

अगर कुछ देर के लिए भी यह लोकल ट्रेने थम गयी तो पूरी मुंबई थम जाती हैं.

भारत में सबसे पहली ट्रेन मुंबई में ही मुंबई से ठाणे के बीच चली थी और वह ट्रेन भी लोकल ट्रेन के तौर पर ही चलायी गयी थी.

लेकिन आज के समय में पुरे मुंबई में रोज़ तकरीबन 2342 लोकल ट्रेनें लगभग सात लाख लोगों को हर दिन लाना ले जाना करती हैं. रोज़ चलने वाली इन लोकल ट्रेनों में कई तरह के लोग मिलते हैं और यदि आप इन्हें ज़रा गौर से देखे तो पायेंगे कि इन सब लोगों का अपना ही एक अलग किरदार हैं, जो हमें कई बार हंसाता भी तो कई बार बहुत गुस्सा भी दिलाता हैं.

आईएं आज हम आप को मुंबई लोकल ट्रेन में मिलने वाले ऐसे ही कई किरदारों से मिलवातें हैं, जिन्हें देखकर आप हंस भी सकते हैं, उनकी हरकतों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. बस आप उन्हें नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते हैं-

1.   भूखें भेड़ियें:-

घबराईयें मत ये लोग उस तरह के भूखे नहीं बल्कि सीट के भूखे होते हैं. प्लेटफार्म में ट्रेन घुसी नहीं की ये भेड़ियें चलती ट्रेन में ही अंदर छलांग लगाते हैं, फिर सीट के लिए अपनी हवस भरी आँखों से दायें-बाएँ देख कर जिधर सीट मिलती हैं जाकर जम जातें हैं.

bhediyein.

1 2 3 4 5 6 7 8

Article Tags:
· · · ·
Article Categories:
ह्यूमर