जय श्री राम !
आपको रामानंद सागर की रामायण याद तो होगी ही.
अगर नहीं तो चलिए हम आपकी धुंधली यादो को ताज़ा करने की कोशिश करते है.
26 जनवरी 1987 के दीन दूरदर्शन टीवी पर प्रसारित रामायण देशभर का पसंदीदा धारावाहिक हुआ करता था. रामायण की दीवानगी इतनी थी कि लोग खाना भूले सकते थे, काम करना भूल सकते थे, पैसे कमाना भूल सकते थे, लेकिन रामायण देखना नहीं भूलते थे.
इस धारावाहिक के कलाकारों के किरदारों ने उन्हें प्रसिद्धि तो दी ही पर एक नया नाम भी दिया और उसी नाम से दुनिया आज भी उन्हें जानती है.
हम आँखे बंद कर श्री राम को याद करते है तो हमें राम के रूप में अरुण गोविल देखी देते है और सीता के रूप में दीपका चिखलिया.
वैसे क्या आपने सोचा है क अब यानी 28 साल बार हमारे राम और सीता कैसे दीखते है ?
क्या वे अब भी जवान दीखते है या उनके बाल सफ़ेद हो गए है ?
चलिए आपको दिखाते है रामायण के किरदारों की अब की तस्वीरें !
1 – अरुण गोविल
श्री राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज भी घर से निकलते है तो राहगीर उनके पैर छुकर आशीर्वाद लेते है. अरुण कहते है कि ”मैंने ज़िन्दगी में श्री राम की जीवन ही जीने की कोशिश की है.”
2 – दीपका चिखलिया
सीता का किरदार निभाते वक्त दीपका चिखलिया सिर्फ 15 साल की थी. उन्हें रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक ही नज़र में सीता जी की भूमिका के लिए पसंद किया था. आजकल दीपिका अपने पति का बिजनेस सम्हाल रही है.
3 – दारा सिंह
सम्पूर्ण रामायण में राम भक्त हनुमान जी का रोल निभाते दारा सिंह के दमदार अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता. दुःख के साथ कहना पड़ता है कि दारा सिंह अब हमारे बीच नहीं है.
4 – लक्ष्मण का रोल सुनील लहरी ने निभाया था. वे आजकल ऐसे दीखते है.
5 – रावण के रोल में सजे अरविंद त्रिवेदी अब ऐसे दीखते है. इन्होने किसी धार्मिक पार्टी को जॉइंट किया है.
6 – दशरथ के किरदार में बाल धुरी अब कुछ ऐसे दीखते है.
ये थी रामायण के किरदारों की अब की तस्वीरें –
ये सभी किरदार जहां भी है खुद को धन्य मानते है, क्योंकि इन्हों ने अपने किरदार को जिया है और अब तक जीते आ रहे है.
रामायण के किरदारों की अब की तस्वीरें आपको कैसी लगी? हमें ज़रूर बताएं ! आप इसे शेयर भी कर सकते है….
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…