विशेष

महाभारत के यह पात्र अब कुछ ऐसे दीखते है, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते!

बी. आर. चोपड़ा द्वारा बनाई गई महाभारत की कहानी और महाभारत के पात्र को भूल पाना नामुमकिन है.

जब भी कही महाभारत के पात्र और चरित्र की चर्चा होती है, तब आँखों के सामने सबसे पहले इन्ही का चेहरा दिखाई देता है.

ये चेहरे जिन्हों ने महाभारत के पात्र को निभाया, वे सारे बदल गए है.

तो आइये देखते है महाभारत के पात्र आज कैसे दीखते है.  

1 – महाभारत में कृष्ण की भूमिका से प्रसिद्ध हुए नितीश भारद्वाज की इन तरह दिखाई देते है.  नितीश वर्तमान में संसद है साथ ही मराठी फिल्मो में अभिनय करते है.

2 – युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेन्द्र चौहान जो महाभारत से प्रसिद्ध हुए आज इस तरह लगते है. वर्तमान में  भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), के  चेयरमैन है.

3 – अर्जुन यानी कि फ़िरोज़ खान महाभारत से जाने गए आज ऐसे दीखते है. ‘महाभारत’ में अर्जुन का रोल एक दमदार  किरदार रहा यह किरदार निभाने वाले फिरोज खान यमला पगला दीवाना में दिखाई दिए . अर्जुन के किरदार ने इनको इतनी ज्यादा प्रसिद्धि दी की इन्होने अपना नाम बदल कर अर्जुन ही रख लिया था.

4 – द्रोपदी की भूमिका निभाने वाली रूपा गांगुली को भी महभारत से प्रसिद्धि मिली आज उनमें इतना परिवर्तन आ गया है. रूपा गांगुली भी वर्तमान में एक संसद बन चुकी है.

5 – भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना को भी महाभारत से नया नाम और पहचान मिली थी. उसके बाद ‘शक्तिमान’  में प्रसिद्धि पाई और वर्तमान में इन्डियन चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी के चेयरमैन पद पर है.

6 – महाभारत के  कर्ण  यानी कि पंकज धीर  भी इसी धारवाहिक से प्रसिद्ध हुए फिर कॉमेडी सीरियल और हॉरर शोज़ में दिखाई दिए. वर्तमान में पंकज अपना एक्टिंग स्कूल खोल कर चला रहे हैं.

7 – महाभारत में सकुनी मामा की भूमिका में छाये अभिनेता गुफी पेंटल ने भी महाभारत से नाम कमाया और कई धारवाहिक में छोटे छोटे रोल निभा रहे है.

8 – महाभारत की गांधारी रेणुका इसरानी ने  भी इस धारावाहिक से नाम और प्रसिद्धि कमाई और वर्तमान में धारवाहिक  ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी की मां बनी हुई दिखाई दी. इसके अलावा कई अन्य धारावाहिक में भी नज़र आते है.

9 – महाभारत के  दुर्योधन  पुनीत इस्सर  ने भी इसी धारवाहिक से खूब नाम कमाया वर्तमान में फिल्म का निर्देशन करते है. कई अन्य धारवाहिक और फिल्मो में किरदार में दिखाई देते है.

10 – महाभारत में भीम प्रवीण कुमार जो एथलीट और अभिनेता रहे. इन्हों ने भीम के भूमिका में जान भरी थी. इसके साथ ही खेल की दुनिया में  ‘अर्जुन अवॉर्ड’  भी मिला. वर्तमान में भाजपा के सदस्य है.

11 – महाभारत’ में गंगा का किरदार निभाने वाली  किरण जुनेजा ने इस शो से मशहुर हुई और आज कई फिल्मों और धारवाहिक के छोटे किरदार में दिखाई देती है.

 

बी आर चोपड़ा के महाभारत के सारे पात्र अपने आप में बेमिशाल और दमदार किरदार में रहे. लेकिन इतने साल बाद इन किरदार का चेहरा बदल चुका है, जिसमें कुछ वैसे ही दीखते है तो कुछ की उम्र ढ़लने लगी है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago