विशेष

महाभारत के यह पात्र अब कुछ ऐसे दीखते है, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते!

बी. आर. चोपड़ा द्वारा बनाई गई महाभारत की कहानी और महाभारत के पात्र को भूल पाना नामुमकिन है.

जब भी कही महाभारत के पात्र और चरित्र की चर्चा होती है, तब आँखों के सामने सबसे पहले इन्ही का चेहरा दिखाई देता है.

ये चेहरे जिन्हों ने महाभारत के पात्र को निभाया, वे सारे बदल गए है.

तो आइये देखते है महाभारत के पात्र आज कैसे दीखते है.  

1 – महाभारत में कृष्ण की भूमिका से प्रसिद्ध हुए नितीश भारद्वाज की इन तरह दिखाई देते है.  नितीश वर्तमान में संसद है साथ ही मराठी फिल्मो में अभिनय करते है.

2 – युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेन्द्र चौहान जो महाभारत से प्रसिद्ध हुए आज इस तरह लगते है. वर्तमान में  भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), के  चेयरमैन है.

3 – अर्जुन यानी कि फ़िरोज़ खान महाभारत से जाने गए आज ऐसे दीखते है. ‘महाभारत’ में अर्जुन का रोल एक दमदार  किरदार रहा यह किरदार निभाने वाले फिरोज खान यमला पगला दीवाना में दिखाई दिए . अर्जुन के किरदार ने इनको इतनी ज्यादा प्रसिद्धि दी की इन्होने अपना नाम बदल कर अर्जुन ही रख लिया था.

4 – द्रोपदी की भूमिका निभाने वाली रूपा गांगुली को भी महभारत से प्रसिद्धि मिली आज उनमें इतना परिवर्तन आ गया है. रूपा गांगुली भी वर्तमान में एक संसद बन चुकी है.

5 – भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना को भी महाभारत से नया नाम और पहचान मिली थी. उसके बाद ‘शक्तिमान’  में प्रसिद्धि पाई और वर्तमान में इन्डियन चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी के चेयरमैन पद पर है.

6 – महाभारत के  कर्ण  यानी कि पंकज धीर  भी इसी धारवाहिक से प्रसिद्ध हुए फिर कॉमेडी सीरियल और हॉरर शोज़ में दिखाई दिए. वर्तमान में पंकज अपना एक्टिंग स्कूल खोल कर चला रहे हैं.

7 – महाभारत में सकुनी मामा की भूमिका में छाये अभिनेता गुफी पेंटल ने भी महाभारत से नाम कमाया और कई धारवाहिक में छोटे छोटे रोल निभा रहे है.

8 – महाभारत की गांधारी रेणुका इसरानी ने  भी इस धारावाहिक से नाम और प्रसिद्धि कमाई और वर्तमान में धारवाहिक  ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी की मां बनी हुई दिखाई दी. इसके अलावा कई अन्य धारावाहिक में भी नज़र आते है.

9 – महाभारत के  दुर्योधन  पुनीत इस्सर  ने भी इसी धारवाहिक से खूब नाम कमाया वर्तमान में फिल्म का निर्देशन करते है. कई अन्य धारवाहिक और फिल्मो में किरदार में दिखाई देते है.

10 – महाभारत में भीम प्रवीण कुमार जो एथलीट और अभिनेता रहे. इन्हों ने भीम के भूमिका में जान भरी थी. इसके साथ ही खेल की दुनिया में  ‘अर्जुन अवॉर्ड’  भी मिला. वर्तमान में भाजपा के सदस्य है.

11 – महाभारत’ में गंगा का किरदार निभाने वाली  किरण जुनेजा ने इस शो से मशहुर हुई और आज कई फिल्मों और धारवाहिक के छोटे किरदार में दिखाई देती है.

 

बी आर चोपड़ा के महाभारत के सारे पात्र अपने आप में बेमिशाल और दमदार किरदार में रहे. लेकिन इतने साल बाद इन किरदार का चेहरा बदल चुका है, जिसमें कुछ वैसे ही दीखते है तो कुछ की उम्र ढ़लने लगी है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago