विशेष

चाणक्य नीति की 10 खास बातें ! इनको पढ़ने के बाद आपकी तरक्की पक्की है

सफलता की चीढ़ी को पार करने के लिए कई बार कुछ नीतियों को अपनाना आवश्यक होता है.

आइए हम आपको बताते हैं चाणक्य नीति की कुछ ऐसी ही 10 बातें जो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचा देंगी-

1. जो बीत गया सो बीत गया, उसकी चिंता छोड़कर अपने वर्तमान को सुधारकर भविष्य को संवारने का प्रयास करें. चाणक्य ने यह एक महत्वपूर्ण बात लिखी थी. इनके अनुसार व्यक्ति को वर्तमान पर ही ध्यान देना चाहिए.

2. कभी भी अपने राज की बातें किसी को न बताएं. वह व्यक्ति बेशक आपका ख़ास हो लेकिन ना जाने कब और कैसे वह आपका दुश्मन बन जाये.

3. मूर्ख व्यक्ति से ज्ञान की बात कभी न करें, क्योंकि वह आपको ही मूर्ख समझेगा और आपका समय नष्ट करेगा.

4. व्यक्ति जो भी कुछ करना चाहता है उसे पूरे दिल और जोरदार प्रयास के साथ करे. चाणक्य कहता है कि आपका दिल जो करना चाहे, उसको जरूर कर लें.

5. संकट में अपने दोस्तों को और रिश्तेदारों को परखें जिससे आपको अपने और पराए का अंतर पता चल सके.

6. धन की हानि से जुड़ी बातें किसी पर जाहिर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जब ये बात सभी को मालूम हो जाएगी तो धन संबंधी मामलों में कोई भी मदद नहीं करेगा.

7. अपने दुखों को किसी पर जाहिर न होने दें. इससे आप मजाक के पात्र भी बन सकते हैं. आप अपने दुःख अपने पास ही रखें ताकि लोग आपकी तरफ हमदर्दी ना दिखायें.

8. किसी से अनावश्यक मोह न करें. यह आपको मुसीबत में भी डाल सकता है. दुनिया की हर चीज फिर चाहे सजीव हो या निर्जीव एक दिन नष्ट होनी ही है.

9. आप भय से न डरे, बल्कि भय पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दें.

10. दुश्मनों की चापलूसी करने से बचें. ये आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. वैसे भी शास्त्रों में चापलूसी को गलत बताया जाता है.

ये थी चाणक्य नीति – आचार्य चाणक्य की दी गई इन नीतियों का पालन करने से जीवन में सफलताएं अवश्य प्राप्त होती हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago