ENG | HINDI

अगर आपमें है खाना बनाने की कला तो आपके लिए हैं ये 5 बेहतर करियर ऑप्शन्स !

खाना बनाने की कला – वैसे हर किसी का कोई ना कोई शौक होता है जैसे कोई तरह-तरह के व्यंजन खाने का शौकीन होता है तो किसी को खाना बनाने का शौक होता है.

इस दुनिया में कई ऐसे फूड लवर्स हैं जिन्हें अपने हाथों से खाना बनाकर दूसरों को प्यार से परोसना बहुत पसंद होता है.

अगर आपके अंदर भी है खाना बनाने की कला तो आप अपनी इस कला का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुंकिंग की कला से जुड़े 5 बेहतरीन करियर ऑप्शन्स.

1- शेफ

अगर आप तरह-तरह के जायकेदार पकवान बनाने में माहिर हैं तो फिर आप बतौर शेफ भी अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं. आप एग्जीक्यूटीव शेफ के तौर पर किसी रेस्टॉरेंट के हेड भी बन सकते हैं. जहां मेन्यू प्लान करने की जिम्मेदारी आपको उठानी होगी.

2- केटरिंग मैनेजर

अगर आप खाना बनाकर एक साथ कई लोगों को खिला सकते हैं तो फिर आप केटरिंग मैनेजर बनकर अपना करियर संवार सकते हैं. कैटरिंग मैनेजर के तौर पर आप बर्थडे पार्टी, इवेंट, शादी ब्याह जैसे फंक्शन में लोगों के खाने-पीने का जिम्मा उठा सकते हैं.

3- कलनरी टूर गाइड

अगर आप खाने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर घूमने फिरने के शौकीन हैं तो फिर आप कलनरी टूर गाइड के तौर पर अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं और वो भी अच्छी खासी कमाई के साथ. कलनरी टूर गाइड बनकर आपको मोटी कमाई के साथ खाने-पीने और घूमने फिरने का मौका मिलेगा.

4- फूड राइटर व ब्लॉगर

अगर आप फूड लवर हैं और आप अपने इस हुनर पर लिखना पसंद करते हैं तो फिर आप फूड राइटर या ब्लॉगर के तौर पर भी करियर बना सकते हैं. आप किसी भी फूड और लाइफस्टाइल मैगजीन में फूड कॉलम लिखकर मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं.

5- डाइटिशियन

अगर आप खाना बनाने के साथ-साथ खाने-पीने के मामले में दूसरों को अच्छी सलाह भी देते हैं तो आप डायटिशियन के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. डायटिशियन दूसरे व्यक्तियों को इस बात की सलाह देते हैं कि कोई व्यक्ति किस तरह का खाना खाकर खुद स्वस्थ और सुरक्षित रख सकता है.

ये है खाना बनाने की कला से जुड़े करियर ओपशंस – गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में करियर बनाकर आप अपने शौक को जारी रखने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.