छुट्टियाँ मनाना किसे पसंद नही है|
कुछ ही लोग होंगे जो छुट्टी पर जाना पसंद नही करते| इसी वजह से ट्रॅवेल और टूरिज़्म इंडस्ट्री में काम करने वालों की आवश्यकता दिनों दिन बढ़ रही है| टिकट बनाने से लेकर होटेल की बुकिंग तक ऐसे बहुत से काम हैं जो इन प्रोफेशनल्स को करने पड़ते हैं|
जो लोग ट्रेवल और टूरिज़म इंडस्ट्री में करियर बनना चाहते हैं, उनके लिए हम लायें हैं यह निम्नलिखित जानकारी:
ट्रॅवेल और टूरिज़्म ही क्यों?
यह करियर उन लोगों के लिए अति उत्तम है जिन्हें खुद घूमना-फिरना पसंद है और जो दूसरों की भी इस में मदद करने को उत्सुक हैं| इस में पैसे भी अच्छे हैं और उम्मीदवार इन नीचे लिखे गये विकल्पों में से अपनी पसंद का विकल्प चुन उस में अपना करियर बना सकते हैं:
1) फ्रंट ऑफीस
इस में आपको ग्राहकों से फोन के द्वारा बात-चीत करनी होती है और उनकी समस्याओं का हल निकलना होता है|
2) बैक-एंड जौब
यहाँ आप ऑफीस में बैठ ट्रॅवेल की सभी ज़रूरी कागज़ी कार्यवाही पर ध्यान देते हैं|
3) टूर ऑपरेटर्स
यह वो लोग हैं जो असल में ग्राहकों को घुमाने ले जाते हैं, उनके गाइड बनते हैं, उनकी यात्रा को सुविधापूर्ण बनाते हैं|
करियर विकल्प
उम्मीदवारों के लिए ढेरों तरह के काम उपलब्ध हैं इस इंडस्ट्री में| उन में से कुछ हैं:
ट्रॅवेल एजेन्सी – एयरलाइन्स – वीसा बनवाने की एजेन्सी – होटेल – टाइम शेयर कंपनी – टूर ऑपरेटर – छुट्टियों के विशेषज्ञ – फ़ॉरेन एक्सचेंज कंपनी – इवेंट मॅनेज्मेंट – गाइड – यातायात की एजेन्सी – भाषा अनुवाद
किस तरह की पढ़ाई?
इंटरनॅशनल एयर ट्रांसपोर्ट असोसियेशन (आयेटा) दुनिया भर में हर साल ढेरों कोर्स करवाता है जिन लोगों को इस इंडस्ट्री में करियर बनाने की रूचि होती है| ना सिर्फ़ नये लोगों के लिए, बल्कि वरिष्ठ पदों पर बैठे कर्मचारियों के लिए भी ख़ास कोर्स करवाए जाते हैं|
कुछ ख़ास कोर्स इस प्रकार हैं:
डिप्लोमा
प्रमाणपत्र
योग्यता
ट्रॅवेल के व्यापार का हिस्सा बनने के लिए आप में यह गुण होने बहुत ही ज़रूरी हैं:
नौकरी कैसे ढूँढें?
पहले तो यह जान लें कि आपका रुझाव किस तरफ़ है| जैसे कि अगर आपको लोगों से बात-चीत करना पसंद हैं तो फ्रंट ऑफीस की जॉब के लिए कोशिश करें, अगर घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो गाइड बनने के लिए तैयारी करें और अगर भाषाओं का ज्ञान रखते हैं तो अनुवादक की नौकरी मिल सकती है|
आए दिन अख़बारों में, इंटरनेट पर नौकरियों के विज्ञापन छपते रहते हैं, अपनी पसंद की कंपनी के बारे में देखें और आवेदन पत्र भेज दें!
तो बढ़ा लीजिए अपने कदम सपनों को साकार करने की तरफ और बना लीजिये ट्रेवल और टूरिज़म इंडस्ट्री में करियर! और साथ में घूमिएे दुनिया, कुछ नये और ख़ास तजुरबों के लिए!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…