ENG | HINDI

सेल्स की नौकरी को हल्के में मत लो, बड़े काम की होती है ये!

sales-job

कुत्ते और सेल्समेन यहाँ अलाउड नहीं हैं!

जाने कितनी बार यह बात आपने कितने ही घरों और रेसिडेंशियल सोसाइटीज़ के बाहर पढ़ी होगी| और पढ़ के हँसी आना भी लाज़मी ही है|

लेकिन कभी सोच के देखिये कि क्या सच में सेल्स की नौकरी करने वाले लोग कुत्तों से भी गए गुज़रे होते हैं?

क्या इतना बुरा हाल है सेल्स में नौकरी करने वालों का?

ज़रा सोचिये, आपकी नयी कार आपने किस से ख़रीदी?

नए जूते लेने में, उन्हें पसंद करने में किसने आपकी मदद की?

कौन है जो आपके पास के किराने की दुकान में आपके लिए सामान लेकर आता है? और भी उदहारण दूँ या काफ़ी हैं?

हाँ दोस्तों, यह सब काम एक सेल्समेन के द्वारा ही किये जाते हैं और सामान बेचना अपने आप में एक कला है! यह काम बिलकुल भी आसान नहीं है लेकिन बोरिंग तो बिलकुल नहीं है!

बचपन से हमें सिखाया जाता है कि कुछ बड़ा काम करो, बड़े आदमी बनो| लेकिन कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता| सेल्स की नौकरी भी छोटी-मोटी नौकरी नहीं है, इसके भी कई प्रकार हैं|

कुछ लोग डोर टू डोर जाने वाले सेल्समेन होते हैं तो कुछ दुकानों और शोरूम में सेल्स की नौकरी करते हैं| कुछ का काम अलग-अलग कंपनियों में जाके सामान बेचना होता है तो कुछ लोग फ़ोन पर ही ये काम बड़ी आसानी से कर जाते हैं! मतलब ये है कि लोगों की ज़रूरतों का सामान उन्हें बेचना, कंपनी को फायदा पहुँचाना और अपना करियर बनाना!

इसके लिए लोग एम बी ए भी करते हैं और बिना उसके भी ये नौकरी पाना इतना मुश्किल नहीं है| कुछ चाहिए तो बस घूमने-फिरने का शौक़, लोगों को अपनी बातों से इम्प्रेस कर पाने की कला और सामान बेचने का जज़्बा! अगर आप में यह सब है तो आप कमाल के सेल्समेन बन सकते हैं|

बदले में मिलेगा क्या, हाँ?

बदले में पैसे तो मिलेंगे ही, दुनिया घूमने का मौका भी मिल सकता है| इसके अलावा मिलता है ज़िन्दगी में हज़ारों तरह के लोगों से मिलने का मौका, उन्हें जान पाने की ख़ुशक़िस्मती और इन सभी तजुर्बों से ख़ुद को और दुनिया को जान पाने की ख़ुशी! आप एक बेहतर इंसान तो बनते ही हैं, अगर सेल्स में हुनर चमक गया आपका तो कंपनी में आगे बढ़ने के सभी रास्ते अपने आप खुल जाएँगे!

तो दोस्तों, सेल्स की नौकरी को बिलकुल भी गया-गुज़रा मत समझिए|

बस हाँ, यह देख लीजिये कि किस तरह की सेल्स में आपकी रूचि है, उसी में मेहनत कीजिये! किसी भी कंपनी के लिए सेल्स का डिपार्टमेंट बहुत ही ज़रूरी और ख़ास होता है| अगर आप उस में महारथ हासिल कर लेते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं, आने वाले दिनों में आप कपनी के सीइओ भी बन जाएँ, बशर्ते आप में और भी दूसरे गुण हों!

काम की इज़्ज़त कीजिये और वो आपकी इज़्ज़त करेगा! कुछ नया कीजिये, कुछ मज़ा कीजिये!