संगीत में करियर –
संगीत से जुड़ी कायनात, संगीत की ना कोई जुबां, संगीत में है गीता-कुरान,
संगीत में है अल्लाह-ओ-राम, संगीत में है दुनियां तमाम, संगीत माने न धर्म जात.
मशहूर गीतकार समीर द्वारा रचित इस गीत के बोल एकदम सही है. भारत देश की संस्कृति में संगीत को काफी महत्व प्राप्त है. चाहे किसी के नामकरण की विधि हो, मृत्यु के बाद प्रार्थनासभा या मंदिर में कीर्तन, संगीत सब जगह है. हम संगीत के लिए इतने बाँवरे हैं कि कोयल की कुहू-कुहू को और बारिश की टिप-टिप को भी संगीत का दर्जा देते है.
बहुत से लोग है जिन्हें संगीत एवं गीत में काफी दिलचस्पी है और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते है.
आज हमारे पास विश्व प्रख्यात गीतकार हैं, तो इसका काफी योगदान भारत के संगीत घरानों को जाता है. पहले की बात और थी कि संगीत सीखने के साधन काफी सीमित थे, जैसे की सिर्फ संगीत घराने में ही था. पर आज की बात अलग ही है. काफी सारी संस्थाएं, विद्यालय, और विश्व विद्यालय, संगीत में डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती हैं. अगर आपको भी संगीत में रूचि है तो निम्न लिखित जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी.
संगीत में करियर – पाठ्यक्रम की अवधि कार्यक्रम के अनुसार है, जैसे की डिप्लोमा तक़रीबन 2 वर्ष, बी.ए. 3 वर्ष और एम.ए 2 वर्ष.
पाठ्यक्रम संगीत सिद्धांत, संगीत के इतिहास, संगीत व्याख्या, आवाज़ अनुदेश और संगीत लेखन सिखाता है. कुछ पाठ्यक्रम के नाम:
कुछ संस्थाए जहाँ हम संगीत में करियर बना सकते है:
१) कलकत्ता विश्वविद्यालय
२) एतिल्डे महाविद्यालय ऑफ़ दिल्ली
३) एतिल्डे महाविद्यालय ऑफ़ राजस्थान
४) दिल्ली संगीत समाज, नई दिल्ली
५) हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय
६) इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय
७) जय नरैन व्यास महाविद्यालय
८) बनारस हिन्दू महाविद्यालय
९) कुरुक्षेत्र महाविद्यालय
१०) सरस्वती संगीत कॉलेज
११) विश्व भारती विश्वविद्यालय
१२) दिल्ली विश्वविद्यालय
१३) आदर्श कला मंदिर
१४) मुंबई यूनिवर्सिटी
यह कोर्स करने के बाद आपको निम्न जॉब अवसर और जॉब भूमिका हासिल होगी:
इस तरह से आप संगीत में करियर बना सकते है .
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…