ENG | HINDI

मीडिया में करियर : कितने है अवसर और कितनी है चुनौतियां

मीडिया में करियर बनाना – मीडिया में करियर बनाने का सपना आजकल कई युवा देखते है.

कई नौकरियों से लोग दाम तो कमा लेते है लेकिन अगर नाम कमाना हो तो मीडिया में करियर बनाने से बेहतर आप्शन और क्या हो सकता है भला. पर सच तो  ये है कि मीडिया में करियर बनाना आजकल उतना आसान नहीं रहा है.

भारत में हर साल स्टूडेंट्स पत्रकारिता यानि जर्नलिज्म का कोर्स करते है लेकिन कुछ  ही लोग अपना सिक्का जमा पाते है.

मीडिया में करियर बनाना – नाम और दाम के साथ ही इस क्षेत्र में चुनौतियां भी है.

board

मीडिया में करियर बनाना और अच्छी जगह नौकरी पाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है बेहतरीन शिक्षा संस्थान से इसकी ट्रेनिंग लेना. भारत में कई संस्थान लुभावने विज्ञापन देकर युवाओं को मीडिया में मौका देना का वादा करते है लेकिन पढ़ाई पूरी होने के बाद कई छात्रों को अवसर नहीं मिल पाता. इसके लिए सुनिश्चित करना जरुरी है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा है कि नहीं, इसके लिए आप पुराने छात्रों से संपर्क कर सकते है.

मीडिया में करियर बनाने के लिए क्रिएटिव होना बहुत जरुरी है अगर आपकी लेखन क्षमता अच्छी है तो आप कॉपीरायटर बन सकते है. साथ ही सामान्य ज्ञान का भी अच्छा नॉलेज होना जरुरी है.

onlinecopywriter

मीडिया में बतौर रिपोर्टर भी आप पहचान बना सकते है इसके लिए आपका खोजी स्वभाव का होना जरुरी है. ताकी खबर की गहराई में जाकर पड़ताल कर सकते है. साथ प्रश्न पूछने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए.

reporter

मीडिया में करियर बनाना – कई बार आपको प्रेस कान्फ्रेंस में हजारों लोग के सामने भी सेलिब्रिटी या फिर किसी बड़ी हस्ती से सवाल पूछना पड़ सकता है. झिझक जैसी चीज़ को आपको छोड़ना पड़ेगा. आप मीडिया का कोर्स करके टेलिविजन या प्रिंट मीडिया में अपना करियर बना सकते है. मीडिया में कई बार त्यौहारो पर स्पेशल प्रोग्राम बनाए जाते है मीडिया सातों दिन और चौबीस घंटे वाला काम होता है. ऐसे में कई बार छुट्टियां दूसरी जॉब की तरह आसानी से नहीं मिलती है.

मीडिया का कोर्स करके मीडिया में करियर बनाना आप कैमरे से जुड़ी तकनीक भी सीख सकते है और कैमरामेन भी बन सकते है.साथ ही वीडियो प्रोडक्शन जैसी चीजें भी सीख सकते है. मीडिया में सबसे आकर्षक करियर है एंकरिंग ज्यादातर मीडिया छात्रों का रुझान एंकर बनने की तरफ होता है. लेकिन इसके लिए हाजिरजवाब, बेहतरीन आवाज और सामान्य ज्ञान और वाकपटुता का होना बेहद जरुरी है. साथ ही संयम इसके लिए सबसे बड़ा गुण है.

femaleanchor

बात प्रिंट मीडिया की करे तो इसमें दो भाग महत्वपूर्ण है रिपोर्टिंग और संपादन.

पत्रकारिता में भी विशेषज्ञ पत्रकारों की बेहद मांग है इसके कई क्षेत्र है.

1.   बिजनेस जर्नलिज्म

2.   वार जर्नलिज्म(युद्ध से जुड़ा)

3.   फ़िल्म जर्नलिज्म

4.   स्पोर्ट जर्नलिज्म

5.   आर्ट एंड कल्चर जर्नलिज्म

6.   क्राईम जर्नलिज्म

7.   प़ॉलिटिकल जर्नलिज्म

8.   लाईफस्टाईल और फ़ैशन जर्नलिज्म

9.   साईंस जर्नलिज्म

अगर हम जर्नलिज्म को कई कैटगरी में बाटें तो कई और कैटिगिरियों में बाट सकते है.लेकिन उल्लेखित कैटगिरीज काफी प्रचलन में हैं. मीडिया को सिर्फ टीवी चैनल और अखबार तक सीमित नहीं कर सकतो है. इसके जरिए एडवर्टाइजिंग एजेंसी, अनुवाद से जुड़ी एंजेसी, पी आर यानि जनसंपर्क से जुड़ी संस्थाओं में भी काम किया जा सकता है. साथ ही फ्रीलांसर यानि स्वतंत्र लेखक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे सकते है. आजकल इंटरनेट पर वेब मीडिया का दखल बढ़ गया है साथ ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से अपनी पैठ बना रहा है.

कहां होती है पढ़ाई- मीडिया में करियर बनाने के लिए नीचे दिए गए कॉलेज में पढ़ाई होती है जो कि अच्छी एजुकेशन और प्लेसमेंट के लिए मशहूर है.

1.   सिम्बॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन पूणे

2.   लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वुमन नई दिल्ली

3.   क्राईस्ट यूनिवर्सिटी बंगलुरु

4.   सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई

5.   मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज

6.   सोफिया कॉलेज फॉर वुमन मुंबई

7.   इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी, कुरुकक्षेत्र युनिवर्सिटी

8.   दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स

9.   कमला नेहरु कॉलेज फॉर वुमन दिल्ली

10.   केसी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कामर्स मुंबई

11.   इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलेज ऑफ मास कम्युनिकेशन

मीडिया में करियर बनाना – टॉप लेवल के मीडिया संस्थानों में अगर आपको प्रवेश लेना है तो आपको एन्ट्रेस एग्जॉम की तैयारी भी करनी पड़ती है. मीडिया में करियर बनाने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ होना जरुरी है साथ ही हमेशा कुछ नया करते रहने की चाहत होना चाहिए.