बात प्रिंट मीडिया की करे तो इसमें दो भाग महत्वपूर्ण है रिपोर्टिंग और संपादन.
पत्रकारिता में भी विशेषज्ञ पत्रकारों की बेहद मांग है इसके कई क्षेत्र है.
1. बिजनेस जर्नलिज्म
2. वार जर्नलिज्म(युद्ध से जुड़ा)
3. फ़िल्म जर्नलिज्म
4. स्पोर्ट जर्नलिज्म
5. आर्ट एंड कल्चर जर्नलिज्म
6. क्राईम जर्नलिज्म
7. प़ॉलिटिकल जर्नलिज्म
8. लाईफस्टाईल और फ़ैशन जर्नलिज्म
9. साईंस जर्नलिज्म
अगर हम जर्नलिज्म को कई कैटगरी में बाटें तो कई और कैटिगिरियों में बाट सकते है.लेकिन उल्लेखित कैटगिरीज काफी प्रचलन में हैं. मीडिया को सिर्फ टीवी चैनल और अखबार तक सीमित नहीं कर सकतो है. इसके जरिए एडवर्टाइजिंग एजेंसी, अनुवाद से जुड़ी एंजेसी, पी आर यानि जनसंपर्क से जुड़ी संस्थाओं में भी काम किया जा सकता है. साथ ही फ्रीलांसर यानि स्वतंत्र लेखक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे सकते है. आजकल इंटरनेट पर वेब मीडिया का दखल बढ़ गया है साथ ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से अपनी पैठ बना रहा है.
कहां होती है पढ़ाई- मीडिया में करियर बनाने के लिए नीचे दिए गए कॉलेज में पढ़ाई होती है जो कि अच्छी एजुकेशन और प्लेसमेंट के लिए मशहूर है.
1. सिम्बॉयोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन पूणे
2. लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वुमन नई दिल्ली
3. क्राईस्ट यूनिवर्सिटी बंगलुरु
4. सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई
5. मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज
6. सोफिया कॉलेज फॉर वुमन मुंबई
7. इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजी, कुरुकक्षेत्र युनिवर्सिटी
8. दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स
9. कमला नेहरु कॉलेज फॉर वुमन दिल्ली
10. केसी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कामर्स मुंबई
11. इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलेज ऑफ मास कम्युनिकेशन
टॉप लेवल के मीडिया संस्थानों में अगर आपको प्रवेश लेना है तो आपको एन्ट्रेस एग्जॉम की तैयारी भी करनी पड़ती है. मीडिया में करियर बनाने के लिए भाषा पर अच्छी पकड़ होना जरुरी है साथ ही हमेशा कुछ नया करते रहने की चाहत होना चाहिए.