यूं तो हर गली कूचे में ब्यूटी पार्लर, सलून और स्पा आपको मिल जाएंगे.
अब वो दिन लद गए जब ब्यूटी से जुड़ी छोटी मोटी ट्रेनिंग लेकर ही ब्यूटीशियन बना जा सकता था.
अब सौंदर्य के व्यवसाय से जुड़े लोग भी बाकायदा इसमें ड्रिगी और डिप्लोमा कोर्स कर रहे है. युवाओं का कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स के तरफ रुझान बढ़ रहा है. आज ना सिर्फ सलून और स्पा बल्कि फैशन और फ़िल्म इंडस्ट्री में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग लिए हुए व्यक्तियों की मांग बढ़ गई है.
करियर ऑप्शन-
कॉस्मेटोलॉजी में करियर के कई ऑप्शन है. कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप क्या क्या बन सकते है ये हम आपको बताएंगे.
1. कॉस्मेटोलॉजिस्ट
2. हेयरस्टाईलिस्ट
3. हेयर कलर स्पेशलिस्ट
4. मेक-अप आर्टिस्ट
5. ब्यूटी से जुड़े लेखक, अखबार में कॉलमिस्ट
6. सलून मैनजर
7. मूवी,टीवी या फैशन शो में स्टाईलिस्ट
8. खुद का ब्यूटी ट्रेनिंग स्कूल भी खोल सकते है.
9. स्पॉ मैनेजमेंट
कहां से होता है कोर्स-
वैसे तो कॉस्मेटोलॉजी में करियर बनाने के लिए किसी फार्मल ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है लेकिन अगर आप इसकी ट्रेनिंग लेंगे तो आपको इसका फायदा होगा ही. कई सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज और युनिवर्सिटीज में इसकी ट्रेनिंग होती है. साथ ही कई प्राईवेट संस्थान भी इसका कोर्स करवा रहे है. इसके ड्रिगी कोर्सेज भी उपब्लध है.
1. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी एंड लेजर साईंस मुंबई
2. बीएलसीसी संस्थान हैदराबाद
3. जवाहर लाल नेहरु टेक्निकल यूनिवर्सिटी,हैदराबाद
4. शहनाज हुसैन वूमन वलर्ड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी
5. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी, हेल्थ मैनेजमेंट
6. नेशनल एंड रिजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वूमन (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, भारत सरकार) इसकी ब्रांच दिल्ली, नोएडा, कोलकाता, इंदौर, हिसार और वड़ोदरा
कितनी हो सकती है कमाई-
अगर आप किसी सलून और स्पा में काम करना शुरु करते है तब आप आसानी से 8 से 10 हजार रुपए कमा सकते है. लेकिन आप अगर आपका काम अच्छा है तो स्वतंत्र ब्यूटी प्रोफेशनल के तौर पर आप लाखों तक कमा सकते है.
कॉस्मेटोलॉजी में करियर अगर आप बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको क्रिएटिव होना बेहद जरुरी है.
मेक-अप, हेयर स्टाईल, नेल आर्ट, जैसे फील्ड की पहली डिमांड है क्रिएटिविटी. साथ ही आपको मार्केट में आ रहे विविध ब्यूटी प्रोडक्ट, मेक-अप प्रसाधन और ब्यूटी से जुड़े इक्वीपमेंट का भी ज्ञान होना चाहिए जैसे वैक्यूम, ग्लैवैनिक मशीन, अलग अलग तरह की कंघिया, मेक-अप ब्रश, हेयर ड्रायर आदि.
साथ ही किस स्कीन के लिए कैसा ट्रीटमेंट देना चाहिए ये जानना जरुरी है.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…