यूं तो हर गली कूचे में ब्यूटी पार्लर, सलून और स्पा आपको मिल जाएंगे.
अब वो दिन लद गए जब ब्यूटी से जुड़ी छोटी मोटी ट्रेनिंग लेकर ही ब्यूटीशियन बना जा सकता था.
अब सौंदर्य के व्यवसाय से जुड़े लोग भी बाकायदा इसमें ड्रिगी और डिप्लोमा कोर्स कर रहे है. युवाओं का कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स के तरफ रुझान बढ़ रहा है. आज ना सिर्फ सलून और स्पा बल्कि फैशन और फ़िल्म इंडस्ट्री में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग लिए हुए व्यक्तियों की मांग बढ़ गई है.
करियर ऑप्शन-
कॉस्मेटोलॉजी में करियर के कई ऑप्शन है. कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप क्या क्या बन सकते है ये हम आपको बताएंगे.
1. कॉस्मेटोलॉजिस्ट
2. हेयरस्टाईलिस्ट
3. हेयर कलर स्पेशलिस्ट
4. मेक-अप आर्टिस्ट
5. ब्यूटी से जुड़े लेखक, अखबार में कॉलमिस्ट
6. सलून मैनजर
7. मूवी,टीवी या फैशन शो में स्टाईलिस्ट
8. खुद का ब्यूटी ट्रेनिंग स्कूल भी खोल सकते है.
9. स्पॉ मैनेजमेंट