कहां से करे कोर्स-
ये कोर्स 12 वीं क्लॉस के बाद किया जाता है. इसके लिए 12 वीं में बायलॉजी, क्रेमेस्ट्री और फीज़िक्स जैसे विषयों की पढ़ाई की होना अनिवार्य है. इस कोर्स की कुल अवधी साढ़े 5 साल होती है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप शामिल होती है. देश के कई कॉलेज में आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई होती है जिनमें एन्ट्रेस एक्जाम के जरिए प्रवेश मिलता है. आज हम आपको बताएंगे देश के टॉप आयुर्वेदिक कॉलेज के बारे में
- श्री धन्वतरी आयुर्वेदिक कॉलेज, चंडीगढ़
- राजीव गांधी युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साईंस, बंगलुरु
- गुजरात आयुर्वेद युनिवर्सिटी ,जामनगर गुजरात
- बी रॉय स्टेट मेडिकल कॉलेज,कोलकाता
- स्टेट आयुर्वेदिक कॉलेज लखनउ, उत्तरप्रदेश
- श्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नागपुर
- ऋषिकुल स्टेट कॉलेज, हरिद्वार
- दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर
- आष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज, इंदौर