कैरियर

अगर आपको इतिहास से है गहरा लगाव तो ऑर्कियोलॉजिस्ट बनकर चमकाएं अपना करियर !

हमारा देश आज डिजीटल दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.

आजकल ज्यादातर युवा विज्ञान और तकनीकि के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे भूतकाल यानि इतिहास के क्षेत्र में भी आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं.

अगर आपको अपने देश के इतिहास से लगाव है और आप उसमें और अध्ययन करने की चाह रखते हैं तो पुरातत्व विभाग में आप अपना सुनहरा भविष्य तलाश सकते हैं.

इस करियर में है भरपूर रोमांच

पुरातत्व विभाग से जुडे हुए लोग एतिहासिक जगहों पर जाकर बीते हुए कल का साक्ष्य जुटाने की कोशिश करते हैं. इन इतिहासिक जगहों से बरामद होनेवाली प्राचीन काल की दुर्लभ पांडुलिपि, प्राचीन सिक्के, मंदिर, मूर्तियां ही बीते हुए कल के रहस्यों से हमें रूबरू कराती है.

इन सभी चीजों के अध्ययन से गुजरी हुई सभ्यताओं के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांसकृतिक ढांचे की अहम जानकारियां मिलती है.

मोहनजोदड़ो, हडप्पा संस्कृति की खोज करने और अतीत को भविष्य से जोड़कर देखने का काम किसी रोमांच से कम नहीं है.

आर्कियोलॉजी में बनाएं करियर

अगर आप इतिहास के रोमांचक सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप आर्कियोलॉजी में अपना करियर तलाश सकते हैं.

आर्कियोलॉजी एक ऐसा विषय है जिसमें रसायन, एंथोपोलॉजी और भूगर्भ विज्ञान की जानकारी भी आवश्यक होती है. इस क्षेत्र में शिक्षण और शोध के अलावा उनका काम ऐतिहासिक घटनाओं की व्याख्या और विश्लेषण करना भी होता है.

आर्कियोलॉजी के अंतर्गत पुरातात्विक महत्व वाली जगहों का अध्ययन किया जाता है. इसके तहत अपने भीतर सदियों पुराना इतिहास समेटने वाले जगहों की खुदाई का काम किया जाता है.

इन जगहों पर खुदाई के दौरान मिलने वाली वस्तुओं को संरक्षित करने के बाद उनकी उपयोगिता निर्धारित की जाती है. इन चीज़ों की मदद से इतिहास में बीती घटनाओं का समय,  क्रम जैसी चीजों के बारे में जानकारी मिलती है.

कॉलेजों में कोर्सेस की सुविधा मौजूद

अगर इतिहास आपका पसंदीदा विषय है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग देश के सभी विश्वविद्यालयों में इतिहास में बीए, एमए तथा पीएचडी कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध है.

इसके साथ ही आर्कियोलॉजी में दो साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है.

इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए यह ज़रूरी है कि आपने आर्कियोलॉजी या एंथ्रोपोलॉजी से एमए किया हो और कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक मिले हों.

इन क्षेत्रों में चमकाएं अपना करियर

आर्कियोलॉजिस्ट की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद आप भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली और राज्यों में स्थित इसके क्षेत्रीय केंद्र, विभिन्न संग्रहालय, एनजीओ व विश्वविद्यालय, विदेश मंत्रालय का हिस्टोरिकल विभाग, शिक्षा मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, फिल्म डिवीजन, इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च जैसे क्षेत्रों में अपने करियर को चमका सकते हैं.

अब इतिहास विषय में शिक्षा लेनेवाले लोगों को अपने करियर को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं, जिनमें आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago