ENG | HINDI

अगर आपको इतिहास से है गहरा लगाव तो ऑर्कियोलॉजिस्ट बनकर चमकाएं अपना करियर !

आर्कियोलॉजी

आर्कियोलॉजी में बनाएं करियर

अगर आप इतिहास के रोमांचक सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप आर्कियोलॉजी में अपना करियर तलाश सकते हैं.

आर्कियोलॉजी एक ऐसा विषय है जिसमें रसायन, एंथोपोलॉजी और भूगर्भ विज्ञान की जानकारी भी आवश्यक होती है. इस क्षेत्र में शिक्षण और शोध के अलावा उनका काम ऐतिहासिक घटनाओं की व्याख्या और विश्लेषण करना भी होता है.

आर्कियोलॉजी के अंतर्गत पुरातात्विक महत्व वाली जगहों का अध्ययन किया जाता है. इसके तहत अपने भीतर सदियों पुराना इतिहास समेटने वाले जगहों की खुदाई का काम किया जाता है.

इन जगहों पर खुदाई के दौरान मिलने वाली वस्तुओं को संरक्षित करने के बाद उनकी उपयोगिता निर्धारित की जाती है. इन चीज़ों की मदद से इतिहास में बीती घटनाओं का समय,  क्रम जैसी चीजों के बारे में जानकारी मिलती है.

archaeological-dig

1 2 3 4 5

Article Categories:
कैरियर