अगर आप स्टंट के शौकीन है और एड्वेंचर स्पोर्ट्स में कैरियर बनाना चाहते है तो ये सही समय है, क्योंकि इस वक्त एडवेंचर स्पोर्ट्स में कैरियर की बेहतर संभावनाएं है।
घरेलु पर्यटन के विकास की वजह से एड्वेंचर स्पोर्ट्स क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुल गए है। यहां रोजगार के अवसर ना सिर्फ बड़े-बड़े शहरों में बल्कि छोटे-छोटे कस्बों में भी इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं उपलब्ध हो गई है।
क्या होता है एडवेंचर स्पोर्ट्स-
दरअसल एडवेंचर स्पोर्ट्स साहसिक गतिविधियों से सम्बंधित स्पोर्ट्स होता है। जिसमें एक्शन स्पोर्ट्स, एग्रो स्पोर्ट्स, एक्सट्रीम स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है।
ये सभी जोखिम भरे स्पोर्ट्स होते है जिसमे शारीरिक दमखम की जरुरत होती है।
3 तरह के एड्वेंचर स्पोर्ट्स इंडिया में चलते है-
इन खेलों को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है जैसे-
1.एयर स्पोर्ट- बंजी जम्पिंग, पैराग्लाईडिंग, स्काई डाइविंग, स्काई सर्फिंग आदि
2.लैंड स्पोर्ट्स- रॉक क्लाइम्बिंग, स्केट बोर्डिंग, माउंटेन बाइकिंग, स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग, और ट्रैकिंग आदि.
3.वाटर स्पोर्ट्स- स्कूबा डाइविंग, रिवर राफ्टिंग, कायकिंग, केनोइंग, क्लिफ डाइविंग, याट रेसिंग आदि.
योग्यता-
अगर आप भी इस फील्ड में कैरियर बनाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि यहाँ कम से कम योग्यता क रूप में बारहवी या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स उपलब्ध है। इसके बाद आपको उन इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना पड़ेगा जो एड्वेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देते है इसके साथ ही कुछ जरुरी योग्यता भी होना चाहिए जैसे-
- शारीरिक रूप से मजबूत और स्वस्थ शरीर होना जरुर है
- तैराकी के साथ-साथ एडवेंचर की एक्टिविटी में भाग लेने वाले लोग
- अंग्रेजी अच्छी आती है तो यहाँ पर आपके लिए बेहतर सम्भावनायें है।
रोजगार के मौके-
आपको बता दें कि घरेलू पर्यटन बढ़ने से इस फील्ड में रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खुल गए है। ऐसी कई एड्वेंचर स्पोर्ट्स कम्पनियाँ है जो हर साल पेशेवरों को रोजगार मुहैया करवाती है। इसके अलावा भी इस क्षेत्र में काम की कमी नहीं है. आप स्कूलों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लिए आउटडोर एक्टिविटीज में प्रोग्राम संचालित करके भी पैसा कम सकते है। वही इस क्षेत्र में दुनिया की सैर करते हुए भी पैसा कमाया जा सकता है।
प्रमुख रोज़गार प्रदाता कंपनी-
- एक्सकर्शन एजेंसीज़, हॉलिडे रिजॉर्ट्स
- लीजर कैम्प्स कमर्शियल रीक्रिएशन सेंटर
- एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर्स,
- ट्रेवल एजेंसियां
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
- कोचिंग इंस्टीट्यूट
एड्वेंचर स्पोर्ट्स में सैलरी-
इस क्षेत्र में पैसों की कमी नहीं है आप अपने टेलेंट से लाखो रूपये कमा सकते है। वही शुरुआत में इस क्षेत्र में 20 से 25 हजार आसानी से कमाया जा सकता है। दो-तीन साल के अनुभव के बाद यहां पर बेहतर पैसा मिलता है।
इन संस्थानों से कर सकते है कोर्स-
- हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग
- नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी
- जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, जम्मू कश्मीर
- विंटर स्पोर्ट्स स्कीईंग सेंटर, कुल्लू
- रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर, मैक्लोडगंज
- हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट, मसूरी
अगर आप भी एडवेंचर एक्टिविटीज़ में दिलचस्पी रखते है, तो एड्वेंचर स्पोर्ट्स की इस दुनिया में आपका स्वागत है।