कब्रिस्तान!
ये नाम सुनकर ही डर लगता है.
आपने बहुत सारे कब्रिस्तान देखे होंगे और उनके बारे में सुना होगा लेकिन हम जिस कब्रिस्तान की बात कर रहे है वह ऐसा कब्रिस्तान है जहाँ जाकर किसी की भी रूह काँप जायेगी.
इस कब्रिस्तान में कमजोर दिल वालो को नहीं जाना चाहिए, क्योकि इसका नज़ारा बहुत भयानक है.
यह कब्रिस्तान Capuchin Catacombe इटली के सिसली नामक शहर में है.
Catacombe का हिंदी में मतलब अंडरग्राउंड कब्रिस्तान होता हैं जो कि प्राचीन रोम में पाये जाते थे.
Capuchin Catacombe अन्य Catacombe से बिलकुल अलग हैं, क्योकि यहाँ शवों को दफनाने की जगह उन शवों की ममी बनाकर रखा गया है.
यह एक ऐसा अंडरग्राउंड कब्रिस्तान है जिसमे 8000 शवों की ममी बनाकर उन शवों को जिन्दा रखा गया है.
इसको Sedlec Ossuary की पहली कड़ी भी कहा जाता है.
ये कब्रिस्तान किसी म्यूजियम की तरह है. यहाँ शवो को रखने के लिए अलग अलग खाने बने हुए हैं जहाँ महिलाओं, पुरुषों, बच्चों, कुवारी कन्याओं, संतो, शिक्षकों, डॉक्टर्स, और सैनिकों को रखने के लिए अलग अलग जगह बनाई गई है.
इस कब्रिस्तान में पहली ममी 1599 में ब्रदर सिल्वेस्तो की बनाइ गई थी.
उसके बाद 1980 में इसको बंद कर दिया गया था. लेकिन कभी कभी ही शव आते थे, जिनको ममी की तरह ही रखा जाता था.
Capuchin Catacombe की स्थापना केवल कैथोलिक संतो (Frair) के शवों को संरक्षित करने के लिए की गई थी.
लेकिन बाद में इस कब्रिस्तान में जगह पाना सामाजिक रुतबे की बात मानी जाने लगी और इसमें संतो के अलावा दूसरे शव भी आने लगे. इस कब्रिस्तान में शवों को रखने के लिए नियमित रूप से फीस चुकानी पड़ती थी. जिससे कि कब्रिस्तान का रख रखाव होता था.
जब किसी ममी कि फीस आनी बंद हो जाती तो उस ममी को हटा दिया जाता था.
इस कब्रिस्तान में सबसे सुंदर ममी एक बच्ची की है, जिसको स्लीप ब्यूटी कहा जाता है.
अब Capuchin Catacombe को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया हैं और यह इटली का एक प्रमुख आकर्षण बन गया हैं
यह कब्रिस्तान के अंदर जाने का रास्ता डरावना इसलिए है कि अँधेरी संकरी गलियों की दीवारों पर ममियाँ लटकी हुई हैं, जिसको देख कर किसी के भी होश उड़ जायेंगे या डर से हार्ट अटेक आ जायेगा.
इसलिए यहाँ कमजोर दिल वालो को नहीं जाना सही होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…