ENG | HINDI

क्या कोई भारतीय भी अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकता है ?

bobby-jindal

राष्ट्रपति कौन नहीं बनना चाहता?

और वो भी बात जब अमेरिका के राष्ट्रपति की हो तो वारे-न्यारे.

भारतीय मूल के अमेरिकी पियूष बॉबी जिंदल ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया है.

लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी पेश की है. फॉर्म भरते हुए जिंदल ने कहा की वो वाशिंगटन में पार्टी हेडक्वार्टर से आज्ञा लिए बगैर राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए चुनाव लड़ रहा हैं. नवम्बर में होने वाली इस चुनाव के लिए अब तक 13 प्रत्याशी उम्मीदवारी का फॉर्म भर चुके हैं. जहाँ डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन ने उम्मीदवारी भरी है तो वहीँ रिपब्लिकन पार्टी से जॉर्ज बुश के छोटे भाई ने.

जानकारों की माने तो बॉबी जिंदल की हालत अभी पतली है.

एक ताजा सर्वे के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी से सिर्फ 1 प्रतिशत वोटर ही बॉबी जिंदल को वोट कर सकते हैं.

खैर बॉबी जिंदल ने उम्मीदवारी भरते हुए ये बयान भी दे दिया की हम अमेरिकन हैं, यहाँ कोई इंडियन अमेरिकन, आयरिश अमेरिकन, अफ्रीकन अमेरिकन, रिच अमेरिकन, पूअर अमेरिकन नहीं हैं.

हम सभी अमेरिकन हैं.

तब से ही ट्विटर पर बॉबी जिंदल ट्रेंड करना शुरू हो गए. और लोगो ने जमकर बॉबी जिंदल का मजाक बनाया. ट्विटर पर #BobbyJindalisSoWhite ट्रेंड कर रहा है.

आइये हम आपको कुछ tweets पढ़ायें.

https://twitter.com/SeeteshPande/status/613973868760272896

 

https://twitter.com/champ13kundan/status/613970314335096833

 

https://twitter.com/neetipalta/status/613964260180295680

 

https://twitter.com/dheerajchand/status/613963506916937728

 

https://twitter.com/SidizenKane/status/613954163085602816

 

राजनीति में सब चलता है. बॉबी जिंदल भी उसी पथ पर चल रहे हैं. खैर वो अमेरिकी राष्ट्रपति बने या नहीं फिलहाल तो भारत में प्रसिद्द हो ही गए. बॉबी जिंदल को हमारी तरफ से शुभकामनायें.