ज़रा सोचिये आप क्रिसमस और नए साल की पार्टी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मना रहे हो और अचानक आपके फ़ोन पर एक अजीबोगरीब नम्बर दिखाई दे.
आप फ़ोन उठाओ और सामने से आवाज़ आये .. मैं अन्तरिक्ष से बोल रहा हूँ, क्या आप धरती से बोल रहे है?
सुनकर चौंक जायेंगे ना आप या हो सकता है कि ऐसे कॉल को अपने किसी दोस्त द्वारा किया गया मजाक समझलें.
लेकिन ज़रा सोचिये ये अगर सच हो तो?
जी हाँ ऐसा एक वाकया हुआ एक लड़की के साथ. क्रिसमस की शाम उसका फ़ोन बजा और जब उसने फोन उठाया तो सामने से आवाज़ आई कि क्या आप धरती से बात कर रही है, मैं अन्तरिक्ष से बोल रहा हूँ.
पहले पहले उस लड़की को लगा कि ये कोई मजाक है लेकिन सामने से आने वाली आवाज़ ने बार बार यही कहा कि वो अन्तरिक्ष से बोल रहा है.
अन्तरिक्ष यात्री टीम पिएकी ने फ़ोन पर कहा कि वो देखना चाहते है कि क्या अन्तरिक्ष से भी धरती पर फ़ोन से किसी से बात की जा सकती है क्या? यही सोचकर उन्होंने अपने मन से कोई भी नम्बर डायल किया है. इसलिए वो जानना चाहते है कि क्या ये फ़ोन धरती पर रहने वाले किसी इंसान ने ही उठाया है?
पिएकी की ये बात सुनकर वो लड़की डर गयी, उस लड़की को लगा कि कहीं कोई एलियन तो फ़ोन नहीं कर रहा? ये सोचकर डरकर उसने फ़ोन रख दिया.
अन्तरिक्ष यात्री टीम को इस बात से बुरा लगा कि उन्होंने खामख्वाह उस लड़की को डरा दिया. बाद में टीम ने उस लड़की से लिखित में माफ़ी भी मांगी.
टीम ने अपने ट्वीट में भी इस घटना के लिए माफ़ी मांगते हुए लिखा कि मैं उस महिला से माफ़ी मांगना चाहता हूँ जिसे मैंने अभी अन्तरिक्ष से फ़ोन किया था. मैं उस महिला को ये बताना चाहता हूँ ये कोई भद्दा मजाक नहीं था. उन्होंने एक नम्बर डायल किया और वो नम्बर उस महिला का निकला, ये पूरा खेल रोंग नंबर का था.
तो देखा आपने कभी कभी ना चाहते हुए भी कुछ चीज़ें मजाक बन जाती है. अब शायद उस महिला को भी अफ़सोस हो रहा होगा कि एक अन्तरिक्ष यात्री ने अन्तरिक्ष से क्रिसमस की बधाई देने के लिए उसे चुना था और उसने फ़ोन को मजाक मानकर बात नहीं की.