खेल

जानिए अब क्या काम करते है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर!

सपनो का पीछा करें क्योंकि सपने ही सच होते है.

ये सीख… क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को उस वक्त दी थी, जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे.

16 नवम्बर 2013 के दीन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा तो कह दिया, लेकिन आज भी वें करोडो फैन्स के दीलो में ज़िंदा है.

हमें हमेशा ये जानने की उत्सुकता होती है कि हमारे स्टार संन्यास के बाद क्या कर रहे है.

शायद आप भी जानना चाहते हो कि सचिन तेंदुलकर आजकल क्या कर रहे है. चुकिं सचिन तेंदुलकर स्पोर्ट्स मैंन है, इसलिए हर वक्त लड़ते रहना ही उनका फ़र्ज़ है.

क्रिकेट जगत में उप्लब्धि हासिल करने के बाद सचिन अब बिजनेसमैन हो गए है. आपको जानकर खुशी होगी कि सचिन तेंदुलकर के बिजनेस जो सफलता की उचाइयां छु रहे है.

आइए हम आपको सचिन तेंदुलकर के बिजनेस के बारे में कुछ जानकारीयां देते है.

1 – हॉटेल  

सचिन तेंदुलकर को खाने का बेहद शौक है इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट के बाद एक हॉटेल खोलने का तय किया था. संन्यास से 1 साल पहले ही सचिन ने अपने इस सपने को पूरा भी किया. दक्षिण मुंबई के कुलाबा इलाके में सचिन तेंदुलकर का ‘’तेंदुलकर’’ नाम का हॉटेल है और उपनगर मुंबई के मुलुंड इलाके में ‘’सचिन’’ नाम का हॉटेल है. जानकारी के मुताबिक़ सचिन तेंदुलकर महीने में 4 बार अपने स्टाफ की खैरियत पूछने के लिए पहुचते है.

2 – मुसाफिर ट्रेवेल पोर्टल

मुसाफिर ट्रेवेल पोर्टल UAE बेस्ड कम्पनी है. ये कम्पनी 2007 में बनाई गई. बड़े कम समय में ही ऑनलाइन ट्रेवलिंग बिजनेस में कम्पनी ने सफलता हासिल की है. सचिन तेंदुलकर की इस कम्पनी में 7.5% की भागीदारी है.

3 – स्माश एंटरटेनमेंट / स्पोर्ट्स सिम्योलेशन

2009 में बनी ये कम्पनी स्पोर्ट्स के लिए युवाओं को तैयार करने का काम करती है. इस कम्पनी में क्रिकेट, फूटबाल, रेसिंग, इत्यादी कोर्स कराएं जाते है.  यहाँ सभी स्पोर्ट्स से सम्बन्धित गेम्स भी है जिन्हें बच्चे दिल लगाकर खेलते है.

सचिन तेंदुलकर की इस कम्पनी में 18% की भागीदारी है.

4 – कोची फ्रैंचाइज़ी, इंडियन सुपर लीग

सचिन तेंदुलकर कोची फ्रेंचाइजी, इंडियन सुपर लीग के सहयोगी मालिक है. हैदराबाद बेस्ड ये टीम फूटबाल मैच खेलती है. सचिन इस टीम के 40% के भागीदार है.

5 – एस ड्राइव एंड सच / हेल्थ केयर एंड स्पोर्ट्स फिटनेस प्रोडक्ट

ये कम्पनी स्वास्थ से सम्बंधित प्रोडक्ट बनाती है. टीवी पर सचिन तेंदुलकर ने इस कम्पनी का प्रचार खुलकर किया था. वे कम्पनी में 40% के भागीदार है.

6 – यूनिवर्सल कोल्लेक्टाबिलिया सेलेब्रिटी मर्चनडाईस

2012 में लॉन्च हुई ये कम्पनी कुछ यूनिक काम के लिए जाती है. इस कम्पनी की देखरेख करने वाली अंजना रेड्डी नामचीन हस्तियों में गिनी जाती है. इस कम्पनी का काम है आपको आपके फेवरेट सेलिब्रेटी की पसंदीदा चीजो से मिलवाना.

इस कम्पनी में सचिन की 26% की भागीदारी है.

7 – मुंबई फ्रैंचाइज़ी, इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग

सचिन बचपन से ही टेनिस के फैन रहे है इसलिए उन्होंने हैदराबाद बेस्ड मुंबई फ्रैंचाइज़ी, इंटरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग टीम में भी बराबर की हिस्सेदारी हासिल की है.

ये थे सचिन तेंदुलकर के बिजनेस – इसमें से कई बिजनेस सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजली तेंदुलकर भी संभालती है.

और ऐसे कई सचिन तेंदुलकर के बिजनेस है, जिन्हें जाहिर किया ही नहीं गया है.

खैर हम तो आपसे बस इतनी गुजारिश करेंगे कि आप सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी की इस दुसरी सफल पारी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago