यात्रा और खान-पान

ये 10 कारण – ब्राज़ील सिंगल मर्दों के लिए घुमने की सर्वोतम जगह है !

दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां पर काफी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं।

इनमें से कुछ जगहों पर लोग अपनी फैमिली के साथ जाना पसंद करते हैं। कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां सिंगल जाना बेहतर है।

ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ब्राज़ील जाएं, जो वेकेशन के लिहाज से सिंगल्स के लिए बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

ब्राज़ील दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश है। क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से यह विश्व का पांचवां सबसे बड़ा देश है। दक्षिण अमेरिका का यह एकमात्र ऐसा देश है, जहां पुर्तगीज भाषा बोली जाती है। यहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। इसकी चकाचौंध कर देने वाली सुंदरता और अमेजन नदी की गहराई पर्यटकों को काफी आकर्षित करती हैं। इसके अलवा रिओ-डी-जनेरो और साऊ पाओलो जैसी जगहें बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं।

तो हम आपको यहां बता रहे है 10 बेहतरीन कारण जिनकी वजह से आप अपने आप को ब्राज़ील जाने से रोक नही पायेंगे।

1 – फ्रेंडली माहौल

हम आपको बताते दें कि ब्राज़ील के लोग काफी फ्रेंडली होते हैं, इतना ही नहीं ब्राजीलियन बाहरी का हमेशा स्वागत करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें पार्टी करना बेहद पसंद है, मस्ती करना और खुश रहना आपको ब्राजीलियन से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है।

2 – ट्री कैनपी टूर
अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो इससे बेहतर डेस्टिनेशन कुछ भी नहीं हो सकता है। रियो के बाहर आप ट्री कैनपी का आनंद उठा सकते हैं।

3 – ट्रॉपिकल बीचेज
वैसे तो ब्राज़ील में कुल 15 सौ बीचेज हैं, लेकिन इस बीच पर आप खुलकर आनंद उठा सकते हैं। यहां पर आप खाना, वाटर स्पोर्ट्स, रीफ पुल्स का ब्राजीलियन के साथ मजा उठा सकते हैं।

4 – कार्निवाल
ब्राज़ील का कार्निवाल दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस है। कार्निवाल देखने के लिए यहां हर साल हजारों लोग आते हैं।

5 – इटीक्वीरा फॉल्स
नेचरल ब्यूटी देखने के आप शौकीन हैं तो यहां इटीक्वीरा फॉल्स जाएं। यह ब्राजील का दूसरा सबसे बड़ा वॉटरफॉल है, जिसका पानी आपको प्रदूषण रहित दिखेगा।

6 – केपोएरा
अगर आप मार्शल आर्ट के शौकीन हैं तो आपको ब्राज़ील में कई अजीबो-गरीब मार्शल आर्ट देखने को मिल जाएंगे। केपोएरा मार्शल आर्ट के दौरान लोग गीत गाते और डांस करते रहते हैं। लोकल्स इस आर्ट को बेहद पसंद करते हैं।

7 – कैस्केडिंग
अगर आपको कैस्केडिंग का क्रेज है तो आप यहां पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

8 – न्यू ईयर इवनिंग सेलिब्रेशन
वैसे तो पूरी दुनिया में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन मनता है, लेकिन ब्राजील में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन का अंदाज ही अलग है। यहां लोग खुले में, पानी के अंदर रातभर मस्ती करते हैं। साथ ही डिस्पले पर आतिशबाजी का आनंद उठाते हैं। इस मौके पर हर साल हजारों टूरिस्ट ब्राजील पहुंचते हैं।

9 – अमेजन रेनफॉरेस्ट

यहां के अमेजन रेनफॉरेस्ट को देखने के बाद आप सब कुछ भूल जाएंगे। यहां पर वाइल्ड लाइफ और स्वीमिंग के हजारों स्पॉट हैं। सिंगल लोगों के लिए यह बेहतर डेस्टिनेशन हैं।

10 – रियो स्केनेरियम

अगर आप ब्राजील में है और इस जगह पर नहीं घूमे तो आपका ब्राजील जाना बेकार है। रियो डे जनेरियो शहर की इस जगह रात में घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस जगह को म्यूजिक, डांस, सस्ते ड्रिंक के लिए जाना जाता है। यहां आपकी न भूलने वाले लोगों से भी मुलाकात हो सकती है।

अगर आप भी सिंगल है तो फिर ब्राजील आपको बुला रहा है, यहां आइये और एक अलग ही दुनिया का हिस्सा बनकर अपनी सिंगल लाईफ को एन्जॉय किजिये।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago