सिख
भारत के सिख योद्धाओं को सबसे बहादुर लड़ाके माना जाता है. गुरु गोविन्दसिंह ने खालसा की स्थापना करके सिक्खों को युद्ध करना सिखाया था. सिक्खों ने ना सिर्फ मुगलों के साथ लड़ाइयां लड़ी बल्कि आज भी सिक्ख सैनिक हमारे देश के सबसे बहादुर योद्धा माने जाते है.
इतिहास की सबसे खतरनाक लड़ाइयों में सिक्खों ने अपनी हिम्मत और बहादुरी का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है.