ग्लैडिएटर
प्राचीन रोम के ये योद्धा सबसे बहादुर और सबसे शक्तिशाली योद्धाओं में माने जाते है. रोम का कोलोसियम जो दुनिया के 7 आश्चर्यों में आता है वहां पर हजारों दर्शकों की भीड़ के सामने ग्लैडिएटर अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते थे. बहुत कम ग्लैडिएटर थे जो ३० साल की उम्र से ज्यादा जीते थे, लगातार लड़ाइयों और इस प्रकार के खेलों में अक्सर बहुत से योद्धा अपनी जान गंवा देते थे.