भगवान ब्रह्मा को सृष्टि का रचयिता कहा जाता है.
कहते हैं कि भगवान शिव ने ब्रह्मा को सृष्टि का निर्माण करने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी और सृष्टि की रचना करने के लिए उन्होंने एक स्त्री का निर्माण किया.
ब्रह्मा ने उस स्त्री की रचना की थी इस लिहाज़ से वो उसके पिता हुए.
लेकिन उस स्त्री की सुंदरता में भगवान ब्रह्मा इस कदर खो गए कि उन्हें इस बात का ज़रा सा भी ख्याल नहीं रहा कि वो उनकी बेटी है.
इसके परिणाम स्वरुप ब्रह्मा को अपने इस पाप के लिए अपना पांचवां सिर गंवाना पड़ा.