6) ‘एक्स‘ के साथ मेल–मिलाप
पुरानी वाली गयी तभी तो नयी आई! लेकिन ज़्यादातर लड़के कभी-कभी पुरानी गर्लफ़्रेंड के साथ मेल-मिलाप रखते हैं, छुप-छुप के! और अगर मिल ना सकें तो खुजली तो ज़रूर रहती है कि पता करें वो क्या कर रही है| आजकल सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर ने यह आसान भी कर दिया है|