विशेष

OMG दुनिया का इकलौता लड़का जिसे पीरियड्स आता है

ये दुनिया अजीबो गरीब लोगों से भरी हुई है. कभी किसी को कोई बीमारी हो जाती है तो कभी कुछ. ऐसी अजीबो गरीब दुनिया में एक और वाकया सामने आया है. वो ये है कि एक लड़के को लड़कियों वाली परेशानी शुरू हो गई है. एक ऐसा लड़का है जो हर महीने पीरियड्स की समस्या से गुज़रता है. लड़कियां जानती हैं कि ये कितना मुश्किल भरा पल होता है. एक लड़के के लिए ये और भी परेशानी भरा होता है.

वो पंद्रह साल का था. सीना एकदम सपाट था इसलिए खूब भागता-दौड़ता, पेड़ों पर चढ़ता. किसी ने कभी उसे अलग से नोटिस नहीं किया. एक दिन अचानक उसके पीरियड शुरू हो गए और उसकी पहचान बदल गई. सब उत्सव मना रहे थे कि वो औरत बन रहा है. लोगों के लिए ये उत्सव स एकं नहीं था लेकिन उस लड़के की पूरी जिंदगी बदल गई. लड़के को समझ आ गया था कि अब वो न तो औरत रह गया और न ही मर्द. असल में वो एक ट्रांस जेंडर हो गया था. उसकी दुनिया उजड़ गई थी. जेंडर आइडेंडिटी से जूझ रहे वॉशिंगटन के कैस ने खुदकुशी की भी कोशिश की. अब वे पीरियड एक्टिविस्ट हैं. कैस लोगों को बताते हैं कि औरतों के अलावा ट्रांसजेंडर लोगों को भी पीरियड आते हैं और ये किसी भयावह सपने से कम नहीं.

पीरियड सिर्फ लड़कियों को ही हर महीने नहीं आते, बल्कि कई सारे ट्रांसजेंडर भी ब्लीड करते हैं. ये अपने आप में तकलीफदेह है, लेकिन अगर आप लड़की नहीं तो ये और भी बड़ी समस्या साबित होती है. सबसे बड़ी समस्या ये है कि आप अपनी तकलीफ किसी से बांट नहीं सकते. दूसरी समस्या सुरक्षित तरीके से पैड या टैंपून बदलना है. अगर आप घर से बाहर हैं तो आपको फीमेल वॉशरूम के उपयोग की इजाजत नहीं होती, महिलाएं इससे डर जाती हैं. आप उन्हें ये नहीं समझा सकते हैं कि आप भी इस मामले में उन्हीं की तरह हैं.

ये पहली बार हुआ है जब किसी लड़के को पीरियड्स की समस्या हुई है. ये लड़का जो अब ट्रांस जेंडर बन चूका है. वो दुनिया को अपने लेखों के माध्यम से ये बताना चाह रहा है कि ट्रांस जेंडर भी ब्लीड करते हैं. उन्हें भी इसे झेलना पड़ता है. इस लड़के ने अपनी कुछ बातें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसने कहा, “सब जानते हैं कि मैं एक ट्रांसजेंडर और समलैंगिक हूं. सीधी-सादी भाषा में कहें तो मैं बीच में कहीं अटका हुआ हूं. न इधर, न उधर. जब मैं लैंगिक समानता और संवेदनशीलता की बात करता हूं तो ये कोई उथला विषय नहीं. किसी भी और महिला की तरह हर महीने पीरियड आना मेरे लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं.सबके लिए मैं एक औरत होने जा रहा था, लेकिन मेरी आजादी छिन चुकी थी. सब मेरे भीतर के बच्चे की मौत का उत्सव मना रहे थे. सबने कहा कि मेरे कूल्हे अब भारी होने लगेंगे. मैं उनकी तरफ देखता और रोता. मेरे शरीर ने ही मुझे धोखा दे दिया. पांच दिनों तक चलने वाले खून के धब्बों ने मुझे एक ऐसी पहचान दे दी, जो सच्ची नहीं. हर महीने जब पीरियड आते हैं, मैं उसी पहले दिन को दोबारा जीने लगता हूं. उतने ही दिनों के लिए मेरा जेंडर बदल जाता है. मैं सांस लेने में भी संघर्ष करता हूं.”

निश्चित तौर पर इस लड़के की ये कहने आँखों को नम कर देती है. इस तरह की कहानी सुनना तो ठीक है लेकिन असल लाइफ में इसे फेस करना बहुत मुश्किल.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago