हनीफ मोहम्मद-
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 1952-1969 के बीच 55 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 43.98 की औसत से 3915 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 12 शतक ठोंके। हनीफ ने भारत के खिलाफ 15 मैचों खेले जिसमें दो शतक जमाए। हनीफ का जन्म जूनागढ़ (अब सौराष्ट्र) में हुआ था। आजादी के बाद विभाजन के कारण उनका परिवार पाकिस्तान में बस गया। भारत ने कितना बड़ा सितारा खोया इसका प्रमाण इस बात से मिला कि हनीफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में रिकॉर्ड 970 मिनट क्रीज पर बिताए। उन्होंने इसमें 337 रन की पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी पारी है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गुरिंदर संधू क्रिकेट खेलने भारत आए थे।
गुरिंदर का परिवार भारतीय मूल का है जो ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गया।
लोगों को गलतफहमी है कि गुरिंदर भी भारत से है। दरअसल, गुरिंदर का जन्म ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ। इसीलिए हमने सोचा कि उन क्रिकेटरों के बारे में बताया जाए जिनका जन्म ही भारत में हुआ, लेकिन उन्होंने अन्य देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया।