ENG | HINDI

पकाऊ कलीग ने जीना हराम कर दिया है! कोई तो बचाओ!

embarrassing-work-colleague

हम ऑफ़िस काम करने जाते हैं, पैसे कमाने जाते हैं और दिन भर बॉस से टीम वर्क के बारे में हज़ारों लेक्चर सुनते हैं|

वो तो ठीक है लेकिन अगर टीम में या ऑफ़िस में कोई पकाऊ कलीग हो तो उस का क्या?

ऐसे लोग परेशान कर-कर के इस तरह ख़ून चूसते हैं जैसे कोल्ड ड्रिंक पी रहे हों!

और एक बात बता दूँ, इन पकाऊ लोगों की भी किस्में होती हैं! जी हाँ, कई तरह के उलटी-खोपड़ी कलीग मिलते हैं काम के दौरान!

आओ ज़रा बताऊँ पकाऊ कलीग की किस्में और इनसे निपटा कैसे जाए:

1) छूने दो ज़रा!

यह लोग वो हैं जो बिना हाथ लगाए बात नहीं कर सकते या जो सीधा आपके मुँह के क़रीब आके बात करेंगे! अरे थोड़ा दूर खड़े हो कर भी बात हो सकती है, चिपकना ही ज़रूरी है क्या? ऐसे लोगों से निपटने का एक ही उपाय है: वो एक क़दम आगे बढ़ें, आप दो क़दम पीछे हट जाओ! तब तक करो जब तक उन्हें यह समझ ना आ जाए कि बात करनी है, मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाना!

cchunedozara

1 2 3 4 5