3. राहुल रॉय-
फ़िल्म आशिकी के जरिए इस लवरबॉय ने बॉलीवुड में कदम रखा. ये फ़िल्म 90 के दशक की बड़ी हिट थी. इसके बाद आई फ़िल्में ज्यादातर बी ग्रेड किस्म की थी. कहा तो ये भी गया कि उनकी एक्टिंग स्किल कमजोर होने की वजह से वो लंबी पारी नहीं खेल पाए. इस तरह राहुल बन गए बॉलीवुड के वन फ़िल्म वंडर.