Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड हीरोइन्स जो 40 के बाद भी लगती है हॉट

कहा जाता है कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं की खूबसूरती कम होने लगती है.

यही वो उम्र होती है जब चेहरे पर झुर्रियों और बढ़ते वजन की वजह से महिलाओं की बढ़ती उम्र उनकी खूबसूरती पर हावी होने लगती है.

लेकिन आज हम बात करेंगे 40 पार की उन हीरोइन्स की जो अभी भी लगती है हॉट और सेक्सी.

इन्हे देखकर कोई भी कहेगा एवरग्रीन.

1.  ऐश्वर्या-

ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है.

शादीशुदा ऐश एक बच्ची की मम्मी भी बन चुकी है. इसके बावजूद भी वो काफी ग्रेसफूल दिखने के साथ हॉट भी लगती  है. रणबीर कपूर जैसे कम उम्र  स्टार के साथ भी उनकी जोड़ी फ़िल्म ए दिल है मुश्किल में दिखाई देगी. वो कई फ़ेमस कॉस्मेटिक और जूलरी ब्रांड्स की एबेंसडर भी है.

हर साल कॉन फ़िल्म फेस्टिवल में तो वो जलवा बिखेरती ही है.

2.  उर्मिला मातोंडकर-

रंगीला, कमबख्त इश्क जैसी फ़िल्म में ग्लैमर की दुनिया की हस्ती का रोल कर चुकी उर्मिला आज भी किसी मॉडल से कम नहीं लगती है. फ़िल्मों में तो फिलहाल दिखाई देती नहीं लेकिन कई रियालिटी शोज में सुपर हॉट जज बनकर आ चुकी है. 40 की उर्मिला को देखकर कोई भी कहेगा बहुत खूबसूरत हो.

3.  सोनाली बेंद्रे-

लॉंग लेग गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली बेंद्रे शादीशुदा और एक बच्चे की मां है. उनकी हॉटनेस में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है. वो काफी एलिगेंट और खूबसूरत लगती है.

4.  टिस्का चोपड़ा-

टिस्का चोपड़ा को फ़िल्म तारे जमीं पर में एक सिंपल हाउसवाईफ और मम्मी के रोल के लिए काफी तारीफ मिल चुकी है. फ़िल्म दिल तो बच्चा है वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आई. 40 पार की ये मम्मी लगती है काफी हॉट.

5.  ट्विंकल खन्ना-

ट्विंकल खन्ना काफी ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. दो बच्चों की मम्मी होने के बावजूद उन्होने अपना फिगर काफी अच्छी तरह मैनटेंन किया है साथ  ही वो काफी स्टाईलिश भी लगती है. 40 की उम्र क्रास कर चुकी ट्विंकल काफी हॉट लगती हैं

6.  नंदिता दास-

फायर जैसी विवादित फ़िल्म का हिस्सा बन चुकी नंदिता को डस्की ब्यूटी की मिसाल कहा जाता है. 40 की उम्र पार कर चूकी नंदिता काफी एलिगेंट लगती है.

7.  शिल्पा शेट्टी-

फिटनेस फंडे सीखने हो तो कोई शिल्पा शेट्टी से सीखे पावर योगा की फैन है शिल्पा शेट्टी एक बच्चे की मम्मी और 40 की उम्र पार करने के बाद भी वो लगती है सुपरहॉट.

8.  मलाईका अरोरा खान-

एम टीवी वीजे रह चुकी मलाईका अरोरा खान मुन्नी बदनाम हुई, और अनारकली डिस्को चली जैसे ऑयटम सांग में नजर आ चुकी है. अगर 40 पार की सबसे हॉट हीरोइन्स में मलाईका को अगर सबसे हॉट कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

9.  नंदना सेन-

रंग रसिया जैसी बोल्ड फ़िल्म में नजर आ चुकी नंदना सेन फेमस लेखक अमर्त्य सेन की बेटी है. इन्होने 2 साल पहले ही शादी की है. 40 की उम्र पार कर चुकी नंदना आज भी 20 साल की लड़की की तरह हॉट लगती है.

ये थी बॉलीवुड की 40 की उम्र पार कर चुकी हीरोइन्स,  वक्त के थपेड़े भी जिनकी खूबसूरती कम नहीं कर पाए है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago