कहा जाता है कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं की खूबसूरती कम होने लगती है.
यही वो उम्र होती है जब चेहरे पर झुर्रियों और बढ़ते वजन की वजह से महिलाओं की बढ़ती उम्र उनकी खूबसूरती पर हावी होने लगती है.
लेकिन आज हम बात करेंगे 40 पार की उन हीरोइन्स की जो अभी भी लगती है हॉट और सेक्सी.
इन्हे देखकर कोई भी कहेगा एवरग्रीन.
1. ऐश्वर्या-
ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है.
शादीशुदा ऐश एक बच्ची की मम्मी भी बन चुकी है. इसके बावजूद भी वो काफी ग्रेसफूल दिखने के साथ हॉट भी लगती है. रणबीर कपूर जैसे कम उम्र स्टार के साथ भी उनकी जोड़ी फ़िल्म ए दिल है मुश्किल में दिखाई देगी. वो कई फ़ेमस कॉस्मेटिक और जूलरी ब्रांड्स की एबेंसडर भी है.
हर साल कॉन फ़िल्म फेस्टिवल में तो वो जलवा बिखेरती ही है.
2. उर्मिला मातोंडकर-
रंगीला, कमबख्त इश्क जैसी फ़िल्म में ग्लैमर की दुनिया की हस्ती का रोल कर चुकी उर्मिला आज भी किसी मॉडल से कम नहीं लगती है. फ़िल्मों में तो फिलहाल दिखाई देती नहीं लेकिन कई रियालिटी शोज में सुपर हॉट जज बनकर आ चुकी है. 40 की उर्मिला को देखकर कोई भी कहेगा बहुत खूबसूरत हो.
3. सोनाली बेंद्रे-
लॉंग लेग गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली बेंद्रे शादीशुदा और एक बच्चे की मां है. उनकी हॉटनेस में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है. वो काफी एलिगेंट और खूबसूरत लगती है.
4. टिस्का चोपड़ा-
टिस्का चोपड़ा को फ़िल्म तारे जमीं पर में एक सिंपल हाउसवाईफ और मम्मी के रोल के लिए काफी तारीफ मिल चुकी है. फ़िल्म दिल तो बच्चा है वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आई. 40 पार की ये मम्मी लगती है काफी हॉट.
5. ट्विंकल खन्ना-
ट्विंकल खन्ना काफी ने शादी के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. दो बच्चों की मम्मी होने के बावजूद उन्होने अपना फिगर काफी अच्छी तरह मैनटेंन किया है साथ ही वो काफी स्टाईलिश भी लगती है. 40 की उम्र क्रास कर चुकी ट्विंकल काफी हॉट लगती हैं
6. नंदिता दास-
फायर जैसी विवादित फ़िल्म का हिस्सा बन चुकी नंदिता को डस्की ब्यूटी की मिसाल कहा जाता है. 40 की उम्र पार कर चूकी नंदिता काफी एलिगेंट लगती है.
7. शिल्पा शेट्टी-
फिटनेस फंडे सीखने हो तो कोई शिल्पा शेट्टी से सीखे पावर योगा की फैन है शिल्पा शेट्टी एक बच्चे की मम्मी और 40 की उम्र पार करने के बाद भी वो लगती है सुपरहॉट.
8. मलाईका अरोरा खान-
एम टीवी वीजे रह चुकी मलाईका अरोरा खान मुन्नी बदनाम हुई, और अनारकली डिस्को चली जैसे ऑयटम सांग में नजर आ चुकी है. अगर 40 पार की सबसे हॉट हीरोइन्स में मलाईका को अगर सबसे हॉट कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
9. नंदना सेन-
रंग रसिया जैसी बोल्ड फ़िल्म में नजर आ चुकी नंदना सेन फेमस लेखक अमर्त्य सेन की बेटी है. इन्होने 2 साल पहले ही शादी की है. 40 की उम्र पार कर चुकी नंदना आज भी 20 साल की लड़की की तरह हॉट लगती है.
ये थी बॉलीवुड की 40 की उम्र पार कर चुकी हीरोइन्स, वक्त के थपेड़े भी जिनकी खूबसूरती कम नहीं कर पाए है.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…