90 के दशक में बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के लेकर काफी चर्चा में रहा.
बॉलीवुड और अपराध जगत का ये घातक गंठबंधन उस समय एकाएक चर्चा में आ गया जब अभिनेता संजय दत्त को एके 47 राइफल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद एक एक कर बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के संबंधों की परत उघड़ने लगी. लेकिन बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का संबंध कोई 90 के दशक का नहीं था बल्कि उससे कहीं पुराना है.
1 – फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के संबंध स्मगलिंग का धंधा करने वाले मुंबई के माफिया और दाउद इब्राहिम के गुरू रहे हाजी मस्तान से रहे हैं. जब हाजी मस्तान ने अपनी राजनीति पार्टी बनाई तो दिलीप कुमार ने उसकी पार्टी के लिए प्रचार तक किया है.