मुन्नी, जलेबी बाई, चिकनी चमेली, मैरी, जैसे नाम बॉलीवुड में आयटम गर्ल को दिए गए.
करीना, ऐश्वर्या, कटरीना जैसी टॉप स्टार्स आयटम नंबर में नज़र आ चुकी है. भई बात आयटम नंबर की हो तो हिट फिट फिगर वाली नाजों नखरे दिखाती हुई बलखाती और ठुमके लगाती हुई हीरोइन्स की तस्वीर जहन में उभर आती है.
ज्यादातर आयटम नंबर फ़िल्म में एक्सट्रा मनोरंजन के तड़के के तौर पर रखे जाते है. कई बार तो फ़िल्म की मेन हीरोइन को उतना फूटेज नहीं मिल पाता जितना कि आयटम नंबर या कैमियो डांस करने वाली हीरोईन को मिल जाता है.
अब अग्निपथ के चिकनी चमेली गीत को ही ले लिजिए!
दंबंग -2 का फेविकोल गीत ही ले लिजिए!
इन गीत से कैटरीना और करीना को काफी फायदा हुआ है. अब भई जब हीरोइन्स को इन रंगील रंगीले गीतो से गुरेज नहीं तो हीरो कैसे पीछे रहे भला वो भी आयटम बॉय बनकर खूब धमाल मचा रहे है.
आईए मिलते है बॉलीवुड के उन हीरो से जो बने आयटम बॉय
जॉन अब्राहम-
विकी डोनर के मेन हीरो थे आयुष्मान खुराना. ये आयुष्मान की पहली ही फ़िल्म थी विकी डोनर, ऐसे में जॉन अब्राहम ने अपने होम प्रोडक्शन की इस फ़िल्म को और पब्लिसिटी दिलाने के लिए रम रम विहस्की नाम का पंजाबी आयटम नंबर कर डाला.