इमरान हाशमी
महेश भट्ट के परिवार से रिश्ता रखने वाले इमरान हाश्मी ने कैरियर की शुरुआत में ही गर्मागर्म दृश्य और चुम्बन दृश्य देकर खुद को सीरियल किसर की छवि में बाँध लिया. समय के साथ ये छवि और भी मजबूत होती गयी. लेकिंग बाद में इमरान ने अपनी इस छवि को तोड़ते हुए डर्टी पिक्चर, घनचक्कर,हमारी अधूरी कहानी और शंघाई जैसी अलग फ़िल्में करके अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया.
देखा आपने बहुत बार मज़बूरी के चलते भी कलाकार ऐसे काम करते है जिनकी वजह से उन्हें पैसे की कमी ना हो और फिल्म इंडस्ट्री में टिकने के लिए समय भी मिले और जैसे ही वो यहाँ टिक जाते है तो फिर अपने मैन के मुताबिक काम करने लगते है. इसलिए किसी भी कलाकार के संघर्ष को जाने बिना उसपर किसी भी प्रकार का ठप्पा लगाना गलत है. अंग प्रदर्शन और सेक्स से शुरुआत करने के बाद आज इन कलाकारों ने हासिल किया एक खास मुकाम