नेहा धूपिया
पूर्व मिस इंडिया नेहा धूपिया की बॉलीवुड में शुरुआत क़यामत जैसी बड़ी फिल्म से हुयी थी. लेकिन इस फिल्म में भी उन्हें बिकिनी में तराशे हुए जिस्म को दिखाने के अलावा कुछ खास करने को नहीं मिला. क़यामत के बाद नेहा ने शीशा और जुली जैसी सेक्स केन्द्रित फ़िल्में की लेकिन समय के साथ साथ जब नेहा का बॉलीवुड में एक मुकाम बन गया तो उन्होंने अपनी पसंद का सार्थक सिनेमा करना शुरू कर दिया.