ENG | HINDI

बॉलीवुड स्टार जिन्हे मिली डॉक्टरेट की उपाधी

feature

जब भी डॉक्टर शब्द का नाम लेते है तो जहन में एक ही ख्याल आता है कि जिस शख्स ने साईंस, आर्ट्स, मैथ्स जैसे विषय में स्नातकोत्तर पढ़ाई करने के बाद एक स्पेशलाईजेशन जैसी की पीएचडी की डिग्री हासिल की हो तब उसे डॉक्टर कहते है.

लेकिन जनाब आप अपने नॉलेज को सिर्फ इतने दायरे में ना बांधे, हम आपको बताएंगे कि किन बॉलीवुड स्टार्स ने बिना पीएचडी किए ही डॉक्टरेट की उपाधी हासिल की है.

1.  अमिताभ बच्चन-

सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ को एक नहीं कई बार डॉक्टरेट की उपाधी मिली है.

इन्हे दिल्ली और झांसी युनिवर्सिटी से भारत में डॉक्टरेट की उपाधी मिली है. अमिताभ को डी मोंटफोर्ट, लीड्स युनिवर्सिटी, क्वीन्सलैंड जैसी इंटरनेशनल युनिवर्सिटी से भी डॉक्टरेट की उपाधी मिली है. ये सम्मान उनको सिनेमा के क्षेत्र में योज्ञदान के लिए मिला है. अमिताभ ने अपने परिवार  की गौरवशावली पंरपरा को आगे बढ़ाया है.

उनके पिता जाने माने साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधी मिल चुकी है.

bigb

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10