Categories: बॉलीवुड

तो ये बॉलीवुड स्टार नजर आने वाले थे हॉलीवुड फ़िल्म में

यूं तो बॉलीवुड फ़िल्म ना सिर्फ भारत बल्की ओवरसीज मार्केट में अच्छी खासी पैठ बना चुकी है.

कई फ़िल्में तो एनआरआई दर्शकों को ध्यान में रखकर भी बनाई जाने लगी है. इसके बावजूद भी वैश्विक स्तर पर भारतीय फ़िल्में हॉलीवुड फिल्मों से काफी पीछे है.

ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स का सपना होता है कि वो भी इंटरनेशनल लेवल की फ़िल्म में काम करे ताकि उन्हे वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके. कई बड़ी फ़िल्में बॉलीवुड स्टार्स को ऑफर भी की गई है लेकिन इंटरनेशनल फ़ेम का मोह भी उन्हे इन फ़िल्मों को ठुकराने से रोक नहीं पाया.

आईए देखते है कि बॉलीवुड के किन बड़े स्टार्स ने ठुकराई बड़े बैनर की हॉलीवुड फ़िल्में

1.  दिलीप कुमार-

ब्लैक एंड व्हाईट फ़िल्मों से अपना सफर शुरु करने वाले दिलीप कुमार को हॉलीवुड फ़िल्म लारेंस ऑफ अरेबिया ऑफर की गई थी. मुगले आजम और देवदास जैसी माईलस्टोन फ़िल्म देने वाले दिलीप कुमार ने ये फ़िल्म ठुकरा दी. बाद में ये हॉलीवुड फ़िल्म इजिप्शियन एक्टर ओमर शरीफ की झोली में गई.

2.  ऐश्वर्या राय-

ब्राईड एंड प्रिजुडियस, पिंक पैंथर, मिस्ट्रेस ऑफ स्पाईसेस की जैसी हॉलीवुड फ़िल्म में नजर आ चुकी ऐश्वर्या को इंटरनेशनल लेवल पर लोग जानने तो लगे पर वो बॉलीवुड जैसी सक्सेस नहीं पा सकी.

लेकिन अगर वो फ़िल्म ट्राय का हिस्सा होती तो माजरा कुछ अलग ही होता.

जी हां ब्रैड पिट की फ़िल्म ट्राय पहले ऐश को ऑफर की गई थी जब उन्होने बॉलीवुड में अपना कदम रखा ही था. ऐश को लगा कि वो शायद जरुरत से ज्यादा बोल्ड सीन नहीं कर पाएंगी इसलिए उन्होने ये फ़िल्म ठुकरा दी.

3.  दीपिका पादुकोण-

बॉलीवुड की ड्रीमी गर्ल दीपिका पादुकोण को फास्ट एंड फ्यूरियस में मेन रोल दिया गया गया था.

लेकिन फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर में बिजी होने की वजह से ये ऑफर एक्सेट नहीं किया. शायद  वो अपनी गॉडफाधर शाहरुख़ खान को निराश नहीं करना चाहती थी जिन्होने उन्हें ओम शांति ओम में काम दिया था.

4.  प्रियंका चोपड़ा-

पिग्गी चॉप्स इन दिनों अपनी हॉलीवुड टीवी सीरिज क्वाटिंको के जरिए धूम मचा रही है.

इससे पहले उन्हे हॉलीवुड फ़िल्म इमोरटल्स ऑफर की गई थी. प्रियंका भी दीपिका की तरह डेट्स प्रॉब्लम के चलते ये फ़िल्म नहीं कर पाई. उस वक्त पिग्गी चॉप्स सात खून माफ की शूटिंग में बिजी थी. प्रियंका वाला रोल बाद में स्लमडॉग फ़ेम फ्रीडा पिंटो ने किया.

5.  ऋतिक रोशन-

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाते है ऋतिक रोशन. लुक्स के मामले में वो किसी भी इंटरनेशनल हीरो से कम नहीं है लेकिन शायद उन्हें हॉलीवुड फ़िल्म में काम करना नहीं सुहाता इसलिए उन्होने पिंक पैंथर 2 में काम करने से मना कर दिया.

6.  शाहरुख खान-

बॉलीवुड में किंग खान की बादशाहत सालों से कायम है.

ऐसे में उन्हें अगर हॉलीवुड फ़िल्म ऑफर की जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी ऐसा हुआ भी था स्लमडॉग मिलेनियर में उनको पहले अनिल कपूर वाला रोल ऑफर किया गया था जो उन्होने नहीं किया.

उनको लगा कि ये रोल उन्हे सूट नहीं करेगा. बकौल शाहरुख उन्हें इस रोल को ठुकराने का मलाल भी नहीं है.

तो देखा आपने कि कैसे बॉलीवुड के स्टार्स ने हॉलीवुड की फ़िल्में ठुकराई है. वजह कभी रोल पसंद ना आना या फिर डेट्स प्रॉब्लम रही है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago