4. प्रियंका चोपड़ा-
पिग्गी चॉप्स इन दिनों अपनी हॉलीवुड टीवी सीरिज क्वाटिंको के जरिए धूम मचा रही है.
इससे पहले उन्हे हॉलीवुड फ़िल्म इमोरटल्स ऑफर की गई थी. प्रियंका भी दीपिका की तरह डेट्स प्रॉब्लम के चलते ये फ़िल्म नहीं कर पाई. उस वक्त पिग्गी चॉप्स सात खून माफ की शूटिंग में बिजी थी. प्रियंका वाला रोल बाद में स्लमडॉग फ़ेम फ्रीडा पिंटो ने किया.